XAT Result 2024 Out at xatonline.in, Direct Link to Download scorecard

XAT Result 2024 Out: जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट ने XAT Result 2024 को Official Website xatonline.in पर जाकर अपने रिजल्ट की जाँच या फिर उसे डाउनलोड कर सकते है। इसमें जो भी छात्र Xavier Aptitude Test 2024 के लिए परीक्षा देने गए थे वह आज XAT Result 2024 को जारी हुए है वैसे में उपयोगकर्ता अपनी ID और जन्म तिथि डालकर उसे देख सकते है।

हम आवेदकों को बता देना चाहते है की XAT 2024 की तरफ से रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट पर Live हो गए है जिसने भी XAT Exam 2024 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे वह पूंजीकरण समय लॉगिन विवरण को डालकर खुद से परिणाम की जाँच करा सकते है। यहाँ पर हमने सभी जानकारी देते समय XAT Result 2024 Download कैसे करना है सब कुछ इस आर्टिकल में उपलब्ध है।

उम्मीदवार को याद दिलादे की XAT 2024 परीक्षा जो रविवार, 7 जनवरी 2024 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गयी थी जो करीब दोपहर 2 बजे से शाम 5.30 बजे तक परीक्षा ली गयी थी और आज इसके परिणाम को भी जारी कर दिया है।

XAT Result 2024 Out at xatonline.in
XAT Result 2024 Out at xatonline.in

XAT Result 2024 Out – Details

Exam NameXavier School of Management
Short NameXAT 2024
Article of the NameXAT Result 2024
XAT 2024 Result DateJanuary 20
XAT 2024 entrance exam onlineJanuary 7, 2024
XAT 2024 scorecard DownloadMarch 31, 2024
Official Website xatonline.in

XAT 2024 के परिणाम जारी, ऐसे करे स्कोरकार्ड डाउनलोड – XAT Result 2024

उम्मीदवारों का हमारे इस आर्टिकल में आपका स्वागत है, जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट की तरफ से XAT Result 2024 को जारी कर दिया गया है और आपने इस परीक्षा में हिस्शा लिया था तो आप अपना लॉगिन विवरण जैसे उपयोगकर्ता आईडी और जन्म तिथि की मदद से ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना XAT 2024 Result को देख सकते है।

आप सबको पता होगा की XAT exam 2024 जो एक्सएलआरआई, एक्सएएमआई और 1,000 से अधिक बी-स्कूलों में एमबीए प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाता है। उम्मीदवार अपने XAT Result 2024 के बाद अर्हता प्राप्त करेंगे, उन्हें जीडी/पीआई राउंड सहित एमबीए प्रवेश प्रक्रिया के अगले पड़ाव के लिए बुलाया जायेगा।

Also Read:

CBSE CTET January 2024: परीक्षा से जुड़ा बड़ा अपडेट, ड्रेस कोर्ड

ICMAI CMA June 2024 Inter Exam Dates Released, Check Schedule Here

MP Board Exams 2024: 10वीं और 12वीं परीक्षा के टाइम टेबल के बारे में जाने

IBPS SO Prelims Result 2024 Out, Direct link to check Exam Score

XAT Result 2024 को 20 जनवरी को xatonline.in पर जारी किया गया है जिसकी जाँच परीक्षा में शामिल उम्मीदवार कर सकते है, निचे हमने इस परिणाम की जाँच और scorecard डाउनलोड कैसे करना है? इसके बारे में भी बताया हुआ है।

How to check XAT Result 2024 online?

आपने भी XAT 2024 Exam के लिए उपस्थित हुए थे तो आप निचे दिए गए चरणों के माध्यम से XAT Result 2024 को आसानी से चेक कर सकते है और scorecard डाउनलोड करने का भी बताया हुआ है:

Step 1: सबसे पहले उम्मीदवार को आधिकारिक XLRI XAT वेबसाइट xatonline.in पर जाना होगा।

Step 2: अब आप होमपेज पर होंगे, तो वहा पर XAT 2024 स्कोर कार्ड के लिए उपलब्ध लिंक पर क्लिक करना होगा।

Step 3: अब आपके सामने नई विंडो खुलेगी तो आपको लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट कर देना है।

Step 4: अब आपके सामने XAT स्कोरकार्ड 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा, इसकी जाँच अच्छे से कर सकते है।

Step 5: इसके बाद आप XAT Result 2024 Download कर सकते है और उपयोग के लिए इसकी हार्ड कॉपी प्राप्त करें।

इस तरीके से आप XAT Result 2024 scorecard Download कर सकते है, जहा पर आपको आपके परिणाम के बारे में जानकारी देखनेको मिल जाएगी। XAT 2024 स्कोरकार्ड उम्मीदवारों के लिए 31 मार्च, 2024 तक उपलब्ध रहने वाला है।

Conclusion

यहाँ पर हमने XAT Result 2024 के बारे में बताया की कैसे इसकी जाँच करनी है और आप किस तरीके से XAT Result 2024 को Download कर सकते है यह सभी चरण आपको ऊपर बताये हुए है। यदि आप इस परीक्षा में पास हो जाते है तो आपको जीडी/पीआई राउंड सहित एमबीए प्रवेश प्रक्रिया के अगली प्रक्रिया के लिए बुलाया जायेगा।

ऐसे ही आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमें Like, Share और Comment कर सकते है, इसके साथ ही ऐसे ही Updates के लिए हमारी वेबसाइट पर बने रहिएगा।

EduTechHindi मे आपका स्वागत है

Leave a Comment