ICMAI CMA June 2024 Inter Exam Dates Released, Check Schedule Here

ICMAI CMA June 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI) ने जून 2024 सत्र के लिए CMA फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और अंतिम परीक्षा की तारीखों की घोषणाएं कर दी है। इसी परीक्षा की तारीखों के मुताबिक, जून 2024 के लिए ICMAI CMA फाउंडेशन परीक्षा 16 जून, 2024 को आयोजित की जाएगी, CMA इंटर, अंतिम परीक्षाएं 11-18 जून, 2024 के लिए होगी और बहुत कुछ तारीखों के बारे में हमने यहाँ बताया हुआ है।

ICMAI CMA June 2024 Inter Exam की तारीखों की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट icmai.in पर परीक्षा कार्यक्रम को देख सकते है। CMA Foundation June 2024 Exma में आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अप्रैल है, जबकि सीएमए इंटर, फाइनल आवेदन पत्र 10 अप्रैल, 2024 तक है। यहाँ पर ICMAI CMA June 2024 Inter परीक्षा की तारीखों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है।

यहाँ पर हमने आपके लिए CMA फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और अंतिम परीक्षा की तारीखों और उसमे आवेदन करने की सभी महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में जानकारी दी है।

ICMAI CMA June 2024 Inter Exam Dates Released
ICMAI CMA June 2024 Inter Exam Dates Released

ICMAI CMA June 2024 Inter Exam – Details

ExamInstitute of Cost Accountants of India (ICMAI)
Article of the NameICMAI CMA June 2024 Inter
CategoryExam
CMA Inter, FinalJun 11 to Jun 18
CMA FoundationJun 16
Exam Time10 AM to 12 PM & 2 PM to 4 PM
Official Websitewww.icmai.in

ICMAI CMA June 2024 Inter Important Dates

Institute of Cost Accountants of India (ICMAI) ने अपने ऑफिसियल वेबसाइट icmai.in के जरिये ICMAI CMA June 2024 Inter Exam की तारीखों का कार्यक्रम को जारी किया है। इस ICMAI Exam के कार्यक्रम के अनुसार, ICMAI CMA फाउंडेशन परीक्षा जून 2024 16 जून, 2024 को आयोजित की जाएगी और CMA इंटर, अंतिम परीक्षा जून 2024 11 जून से 18 जून, 2024 तक निर्धारित की गयी है।

CMA Foundation June 2024 परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अप्रैल, 2024 है, जहा की सीएमए इंटर, अंतिम आवेदन पत्र 2024 भरने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल, 2024 है। उम्मीदवार यहाँ पर संपूर्ण ICMAI CMA June 2024 Inter परीक्षा के कार्यक्रम के बारे में जानकारी देख सकते है।

ParticularsLinks
ICMAI CMA Foundation Exam Date 2024Click here
ICMAI CMA Inter, Final Exam Dates 2024Click here

CMA Foundation June 2024 के अनुसार परीक्षा कुल 100 अंकों की होने वाली है, इसके साथ ही श्न पत्र में प्रत्येक दो अंक के 50 बहुविकल्पीय प्रश्न भी शामिल होंगे और इसमें कोई नकारात्मक अंकन नहीं होने वाला है।

यदि आप CMA Foundation exam 2024 के फीस भरना चाहते है तो इसमें अंतर्देशीय उम्मीदवारों के लिए 1,200 रुपये निर्धारित किये गए है और विदेशी उम्मीदवारों के लिए 60 अमेरिकी डॉलर है। यहाँ पर हमने ICMAI CMA June 2024 Inter Final Exam का संपूर्ण कार्यक्रम इसमें बताया हुआ है:

Also Read:

MP Board Exams 2024: 10वीं और 12वीं परीक्षा के टाइम टेबल के बारे में जाने, कब होगी प्रैक्टिकल परीक्षाए

IBPS SO Prelims Result 2024 Out, Direct link to check Exam Score

IAF Agniveer Vayu Recruitment 2024: Apply For VAYU INTAKE 01/2025 10+2

Top 5 Science Students Career Options 2024 For Your Bright Future

UGC NET Result 2024 Out Check The December 2023 Exam Score Card

ICMAI CMA June 2024: Inter Exam Schedule

इस बिच ICMAI संस्थान ने यह घोषणा की है की परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। पेपर 1 और पेपर 2 सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किया जायेगा और इसके साथ ही पेपर 3 और पेपर 4 दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी।

roupFinal examInter exam
InlandOverseasInlandOverseas
One groupRs 1,400100 US DollarsRs 1,20090 US Dollars
Two groupsRs 2,800100 US DollarsRs 2,40090 US Dollars

CMA Foundation

DateShift 1 (10 am to 12 noon)Shift 2 (2 pm to 4 pm)
June 16, 2024Paper 1: Fundamentals of Business Laws and BusinessCommunicationPaper 2: Fundamentals of Financial and Cost AccountingPaper 3: Fundamentals of Business Mathematics andStatisticsPaper 4: Fundamentals of Business Economics andManagement

CMA Inter, Final

DateShift 1 (10 am to 12 noon)Shift 2 (2 pm to 4 pm)
June 11, 2024Corporate and Economic Laws (P-13)Business Laws and Ethics (P-05)
June 12, 2024Cost and Management Audit (P-17)Operations Management and Strategic Management (P-09)
June 13, 2024Strategic Financial Management (P-14)Financial Accounting (P-06)
June 14, 2024Corporate Financial Reporting (P-18)Corporate Accounting and Auditing (P-10)
June 15, 2024Direct Tax Laws and International Taxation (P-15)Direct and Indirect Taxation (P-07)
June 16, 2024Indirect Tax Laws and Practice (P-19)Financial Management and Business Data Analytics (P-11)
June 17, 2024Strategic Cost Management (P-16)Cost Accounting (P-08)
June 18, 2024Electives (Any one of three Papers) :(i) Strategic Performance Management and Business Valuation (P-20A)(ii) Risk Management in Banking and Insurance (P-20B)(iii) Entrepreneurship and Start up (P-20C)Management Accounting (P-12)

Conclusion

इसी के साथ ही इस आर्टिकल में हमने आपको ICMAI CMA June 2024 के Inter परीक्षा की तारीखों के बारे में जानकारी दी है, जो भी उम्मीदवार CMA फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और अंतिम परीक्षा 2024 के बारे में यहाँ पर ICMAI परीक्षा कार्यक्रम के बारे में जान सकते है। यहाँ पर हमने न की तारीखों के बारे में बताया बल्कि आवेदन करने की अंतिम तिथि और परीक्षा समय के बारे में भी बताया।

यदि आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर अच्छा लगा तो आप इसे Like, Share और Comment में ‘ICMAI Exam’ लिख सकते है, हम आपका जरूर रिप्लाई करेंगे।

EduTechHindi मे आपका स्वागत है

Leave a Comment