IBPS SO Prelims Result 2024 Out, Direct link to check Exam Score

IBPS SO Prelims Result 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने 16 जनवरी 2024 के दिन IBPS SO Preliminary result 2024 को ऑफिसियल वेबसाइट www.ibps.in पर जारी कर दिया है, उम्मीदवार जो IBPS SO Preliminary Exam में उपस्थित हुए थे वह अपना रिजल्ट हमारे यहाँ पर बताये गए चरण देखकर चेक कर सकते है। इस बिच उम्मीदवार को 24 जनवरी तक अपने IBPS SO results 2024 को Download कर सकते है।

उम्मीदवार यहाँ पर IBPS SO Prelims Result 2024 को Online Check कैसे करना है इसके बारे में हमने पूरी जानकारी दी हुई है। इस Result को देखने के लिए आपको www.ibps.in Website पर जाना होगा और वहा पंजीकरण नंबर और पासवर्ड दर्ज करके आसानी से चेक कर सकते है। IBPS SO Prelims Result 2024 को हमने यहाँ पर कैसे चेक करना है इसके बारे में पूरी जानकारी शेयर की हुई है।

IBPS SO Prelims Result 2024
IBPS SO Prelims Result 2024 Out, Direct link

IBPS SO Prelims Result 2024 Overview

Recruitment BodyThe Institute of Banking Personnel Selection (IBPS)
Article of the NameIBPS SO Prelims Result 2024
PostsSpecialist Officer (SO)
Vacancies1402
CategoryExam
IBPS SO Prelims Result 202416th January 2024
IBPS SO Prelims Exam Date30th December 2023
IBPS SO Mains Exam 202428th January 2024
Official Websitewww.ibps.in

IBPS SO ने रिजल्ट को किया जारी ऐसे करे Check – IBPS SO Prelims Result 2024

इस आर्टिकल में आपका स्वागत है, यहाँ ओर हम IBPS SO Prelims Result 2024 की बात कर रहे है जो 16 जनवरी को जारी किया हुआ है, जो भी उम्मीदवार 30 दिसंबर, 2023 को यह परीक्षा देने गए थे उनके Result जारी कर दिए है वह आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाकर Online Check कर सकते है।

चरण 1 परीक्षा में प्राप्त अंक क्वालीफाइंग है, IBPS SO Final merit list 2024 और साक्षात्कार दौर में उम्मीदवार के प्रदशन के आधार पर तैयार की जाती है। यदि आप इसमें क्वालीफाइंग अंक प्राप्त कर लेते है हो तो इसका चयन चयन प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू राउंड के आधार पर किया जायेगा।

Also Read:

5 Google AI Course Free: बिलकुल फ्री में सीखे लाखो सैलरी वाले कोर्स, ऐसे कर सकते है पढ़ाई

Air hostess kaise bane 2024:12वीं पास एयर होस्टेस बनकर लाखो रुपये कमाए, जानिए कैसे बने?

5 Women Jobs in 2024: महिला घर बैठे काम कर सकती है, सैलरी लाखो में

यहाँ पर उम्मीदवार जान सकते है की IBPS SO Prelims Result 2024 को ऑनलाइन चेक कैसे करते है। इसके साथ, उम्मीदवार यह भी जाने की IBPS SO Result 2024 के परिणाम की महत्वपूर्ण तिथियों और चयन प्रर्किया के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Steps to check IBPS SO Prelims Result 2024

यदि आपने आईबीपीएस एसओ प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए है तो आप यहाँ पर दिए गए चरण की मदद से IBPS SO Prelims Result 2024 को आसानी से चेक और उसे डाउनलोड भी कर सकते है।

Step 1: सबसे पहले उम्मीदवार को IBPS की Official Website www.ibps.in जाना होगा, जहा आपके परिणाम की जानकारी की हुई होगी।

Step 2: इसके बाद उम्मीदवार को “सीआरपी-विशेषज्ञ अधिकारी >> विशेषज्ञ अधिकारियों-XIII के लिए सामान्य भर्ती प्रक्रिया” Link पर क्लिक करना होगा।

Step 3: अब आपको नया Page Open होगा, सीआरपी-एसपीएल-XIII के लिए अपना प्रारंभिक परिणाम की जाँच करने के लिए क्लिक करे।

check IBPS SO Prelims Result 2024
check IBPS SO Prelims Result 2024

Step 4: अब आपको IBPS SO Prelims Result 2024 की जाँच करने के लिए अपना पंजीकरण नंबर/रोल नंबर और पासवर्ड/जन्मतिथि को दर्ज कर लेना है।

Step 5: अब उम्मीदवार को Captcha Code भरना होगा तब ही वह आगे बढ़ पाएंगे।

Step 6: आपका परिणाम Screen पर दिखाई देगा, इसमें चरण-1 परीक्षा के लिए IBPS SO Prelims Result 2024 को Online Download कर सकते है।

यदि आप IBPS SO Prelims Result 2024 की जाँच करने के लिए जा रहे है तो वैसे में आपके पास उपयोगकर्ता नाम/पंजीकरण संख्या और पासवर्ड/जन्मतिथि होनी आवश्यक है।

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने IBPS की तरफ से चरण-1 परीक्षा के लिए जारी हुए IBPS SO Prelims Result 2024 की जाँच कैसे करनी है और उसको कैसे download करना है यह जानकारी बताई है, यदि आपने भी इस परीक्षा में हिस्शा लिया है तो उपरोक्त बताये गए सभी चरणों का पालन करके आप आसानी से IBPS SO Prelims Result 2024 की जाँच कर सकते है।

यदि आप IBPS Exam 2024 से जुडी जानकारी और Updates देखना चाहते है तो इस आर्टिकल को आप Like, Share और Comment में ‘Yes’ लिखियेगा।

EduTechHindi मे आपका स्वागत है

Leave a Comment