FTII Admission 2024: डायरेक्टर, सिनेमेटोग्राफर में है सपना तो इसमें एडमिशन पाने का सुनेहरा मौका

FTII Admission 2024: भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (FTII) द्वारा डायरेक्टर, सिनेमेटोग्राफर, वीडियो एडिटर या फिर साउंड रिकॉर्डिंग एवं टेलीविजन इंजीनियर में पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अभियान चलाया जा रहा है, यदि आपको भी एफटीआईआई ने टेलीविजन से जुड़े विभिन्न पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स करना है तो आप यहाँ पर बताये गए FTII Admission 2024 में Online apply कर सकते है।

FTII पुणे में एडमिशन पाने का आपके पास सुनेहरा मौका है – FTII JET 2024 परीक्षा को पेन-पेपर आधारित मोड में आयोजित किया जाता है। यदि आप भी FTII Admission 2024 में आवेदन करना चाहते है तो वैसे में आपके पास 4 फरवरी तक की अवधि है, इसके आने तक आपको ऑनलाइन आवेदन भेज सकते है। बाकि यहाँ पर हमने FTII JET 2024 के लिए कैसे Apply करना है और कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दी हुई है।

यदि आपको डायरेक्टर, सिनेमेटोग्राफर, वीडियो एडिटर या अन्य कुछ बनना है तो आप सही जगह पर आये है इस सरकारी संस्थान में जाकर आवेदन करके करियर बना सकते है – महत्वपूर्ण जानकारी निचे उपलब्ध है।

FTII Admission 2024
FTII Admission 2024 – All Details is Here

FTII Admission 2024 Overview

Exam NameFTII 2024
Full- formFilm & Television Institute of India, Joint Entrance Exam
Article of the NameFTII Admission 2024
Exam LevelNational
Exam ModeOffline
Apple Last Date4 February 2024
FTII Exam 202411 February 2024
Official Websitewww.ftii.ac.in

डायरेक्टर, सिनेमेटोग्राफर, वीडियो एडिटर बनकर सपना पूरा करे – FTII Admission 2024

यदि आपको डायरेक्टर, सिनेमेटोग्राफर, वीडियो एडिटर या फिर साउंड रिकॉर्डिंग एवं टेलीविजन इंजीनियर बनने का सपना है तो आपको देर नहीं की चाइये इसमें एडमिशन करा लेना चाइये। यह इन कोर्स के लिए सबसे बेहतरीन संस्थानों में से एक है। जहा FTII की बात होती है तो यह एक सरकारी संस्थान है जहा आपको क्यों प्रकार की टेंशन लेने की जरुरत नहीं है।

Read Also:

5 Google AI Course Free: बिलकुल फ्री में सीखे लाखो सैलरी वाले कोर्स, ऐसे कर सकते है पढ़ाई

Air hostess kaise bane 2024:12वीं पास एयर होस्टेस बनकर लाखो रुपये कमाए, जानिए कैसे बने?

5 Women Jobs in 2024: महिला घर बैठे काम कर सकती है, सैलरी लाखो में

Top 5 Science Students Career Options 2024 For Your Bright Future

आप भी ऐसे कोर्स करना चाहते है तो आपको पहले एडमिशन प्रक्रिया के बारे में जानना जरुरी है। यहाँ कोर्सेज में एडमिशन के लिए आपको लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा जहा पर FTII Admission 2024 की प्रक्रिया पूरी हो जाती है तो परीक्षा का आयोजन 11 फरवरी को किया जाना है। यदि आप परीक्षा को पूरा कर लेते है तो बादमे इंटरव्यू और ओरिएंटेशन के लिए बुलाया जायेगा।

FTII Application Fee 2024

उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से भर सकते है। यदि आप FTII Admission 2024 के लिए Online फॉर्म भर रहे है तो सभी जानकारी सबमिट कर लेने के बाद 2000 रूपए निर्धारित है और एससी, एसटी एवं पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए यह 600 रूपए ही है। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप Official Website पर जाकर जानकारी देख सकते है।

FTII Eligibility Criteria 2024

Job TitleQualifications
Sound Recording & DesignBachelor’s degree in Physics or equivalent
Art Direction and Production DesignGraduation in Applied Arts, Architecture, Interior Design, Painting, Sculpture, or related fields in Fine Arts or equivalent diploma
Direction & Screenplay writing, Cinematography & EditingGraduation in any discipline

How to fill FTII Application Form Online?

यदि आप भी डायरेक्टर, सिनेमेटोग्राफर, वीडियो एडिटर या फिर साउंड रिकॉर्डिंग एवं टेलीविजन इंजीनियर बनने का सपना है तो आप यहाँ पर बताये गए चरण की मदद से FTII Admission 2024 भर सकते है:

Step 1: सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट www.ftii.ac.in पर जाना होगा।

Step 2: इसके बाद आप पात्रता मानदंड और सभी प्रकार के निर्देश को ध्यान से पढ़ सकते है।

Step 3: अब आपको उम्मीदवार का नाम, फोन नंबर, ईमेल आईडी, योग्यता विवरण आदि जैसे बुनयादी विवरण की जाँच करा सकते है।

Step 4: इसके बाद आप लॉगिन बटन पर क्लिक कर लीजिये और एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करे।

Step 5: इसके बाद आप अपना पासपोर्ट आकार का फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करना होगा और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी देने पद सकते है।

Step 6: इसके बाद आप अपने पाठ्यक्रम और श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क जमा कर सकते है।

Step 7: आवेदन शुल्क जमा करने के बाद आपको स्क्रीन पर एक पुष्टिकरण पृष्ठ पर दिखाई देंगे।

Step 8: आवेदन सब्मिट हो जाने के बाद आप उसका प्रिंटआउट लें सकते है और भविष्य के सन्दर्भ के लिए उसे सुरक्षित रख सकते है।

Conclusion

आपका डायरेक्टर, सिनेमेटोग्राफर, वीडियो एडिटर जैसी फिल्ड में करियर बनाने का सपना है तो फिर आप FTII Admission 2024 में Online आवेदन करवा सकते है – याद रखे की 4 फरवरी तक ही आप ऑनलाइन आवेदन करा सकते है। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप Official Website पर विजिट कर सकते है – हमे उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा होगा ऐसे ही मजेदार खबर देखने के लिए हमे Like, Share और Comment कर सकते है।

EduTechHindi मे आपका स्वागत है

Leave a Comment