Air hostess kaise bane 2024: आप 12वीं पास स्टूडेंट है या फिर ग्रेजुएशन पास कर लिया है तो आप Air hostess के लिए Apply करा सकते है, कई लोगो का सवाल है की स्टूडेंट्स को नौकरी मिलती है – तो जिहा यदि आपने 12वीं की बोर्ड परीक्षा पास कर ली है तो आपको स्टार्टिंग में सैलरी 5 लाख से 10 लाख रुपये तक मिल सकती है, यदि आप Air hostess career 2024 में 10 से 20 साल का अनुभव है तो आपको तो फिर और क्या चाइये लोग सामने से आपको 50 लाख रुपये की सैलरी मिल सकती है।
आज के इस आर्टिकल में आपका स्वागत है, यहाँ पर हम न आपको Air hostess kaise bane 2024 – बताने वाले है बल्कि आपको एयर होस्टेस बनने के लिए आपको कोर्स के लिए कितना खर्च लग सकता है और Air Hostess Career 2024 के लिए पात्रता मापदंड क्या है? इसके बारे में चर्चा करेंगे। आप हमारे साथ इस आर्टिकल में अंत तक बने रहिएगा। इतनी अधिक सैलरी के साथ ही आप 12वीं पास भी एयर होस्टेस को ले रहे है बस आपको इतना करना होगा।
यदि आप Air hostess बनने का सपना देखते है और इस फिल्ड में अपना करियर बाना चाहते है तो आपको इन योग्यता, आयु सिमा, आवेदन प्रक्रिया और सैलरी के बारे में यहाँ पर जानकारी दी गयी है जिससे आप जानकर 12वीं पास स्टूडेंट आवेदन करा सकते है।
Air hostess kaise bane 2024 – Overview
Job Type | Air hostess |
Article of the name | Air hostess kaise bane 2024 |
Category | Career |
Qualifications | 12th pass/ diploma, degree |
Age Limit | 18 to 26 years |
Air hostess Salary | 5-10 Lakhs |
Application Mode | Online Apply |
12वीं पास एयर होस्टेस कैसे बने? हाइट और उम्र क्या होनी चाइये देखिये – Air hostess kaise bane 2024
इस आर्टिकल में आपको फिरसे स्वागत करते है, आज हम आपको बताने वाले है की अपने यदि 12वीं पास कर ली है और Air Hostess Career बनाने की सोच रहे है तो हम यहाँ Air hostess kaise bane 2024 में कैसे बना जा सकता है इस पर थोड़ी चर्चा करेंगे। यह 12वीं पास स्टूडेंट के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है क्युकी आपको शुरुआत में ही अच्छी सैलरी मिल सकती है।
इसके साथ ही यहाँ हमने Air hostess kaise bane इस पर हाइट और आई साइट के बारे में भी बताया हुआ है, इसमें ज्यादातर लड़कियों के लिए अच्छा करियर माना जाता है, क्युकी कंपनीया ग्राहकों को अच्छी सर्विस देने के लिए इनको चुनती है और अधिक-से-अधिक वेतन देने की कोशिश करती है। यहाँ पर हमने उन सभी मुद्दों का खुलाशा किया है जो आप जानना चाहेंगे और आर्टिकल के अंत में हमने Air hostess Salary के बारे में भी बताया हुआ है।
एयर होस्टेस बनने के लिए कितनी पढ़ाई की आवश्यकता? – Air hostess eligibility
इसमें अच्छी बात यह है की 12वीं पास स्टूडेंट वालो को भी शामिल होने का मौका दिया जाता है – यदि आपने 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 50 प्रतिशत से अधिक स्कोर लाये है और आपको Hindi और English भाषा में अच्छी समज है तो आप बिना कुछ सोचे Air hostess Online apply कर सकते है। किसी ने ग्रेजुएशन पूरा कर लिया है तो वह भी Air Hostess Career में शामिल हो सकती है।
इसके साथ ही आप एयर होस्टेस बनने के लिए डिप्लोमा, डिग्री के अलावा सर्टिफिकेट कोर्स करते है तो आपको जल्दी और अधिक सैलरी वाली जॉब मिल सकती है। 12th पास छात्र यदि एयर होस्टेस के कोर्स करने के लिए जाते है तो उनको फीस के लगभग दो लाख रुपये लगेंगे।
एयर होस्टेस बनने के लिए ज्यादातर इंटरमीडिएट के बाद एविएशन में ग्रेजुएशन की डिग्री करनी होती है और इसके बाद एविएशन में ग्रेजुएशन कोर्स के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम को क्वॉलिफाई भी करना पड़ेगा। यदि आप एयर होस्टेस नौकरी में बहेतर प्रदशन सुरु से ही करना चाहते है तो आपको एयर होस्टेस ट्रेनिंग स्कूल से ट्रेनिंग लेना जरुरी बन जाता है।
एयर होस्टेस के लिए हाइट, आई साइट और उम्र – Air hostess kaise bane 2024
Air hostess बनने के लिए आपको पात्रता मापदंडो को पूरा करना होता है जिसमे ग्रेजुएशन क्वालिफिकेशन, हाइट, आई साइट और उम्र पर निर्धारित करके आपको नौकरी मिलती है। एयर होस्टेस की आयु सिमा की बात करे तो छात्रों को 18 साल से 26 साल के बिच की आयु होनी चाइये। उनकी हाइट की बात करे तो 157 सेंटीमीटर होनी चाइये, इसके साथ ही अभ्यर्थी को फिजिकली फिट और अट्रेक्टिव होना चाइये।
एयर होस्टेस बनने के लिए चेहरे का रंग मायने नहीं करता है, हालांकि लोग यह अफवा भी फैलाते है की इसमें सिर्फ गौरे लोग ही जा सकते है, ऐसा नहीं है। जहा फिटनेस टेस्ट में एयर होस्टेस की आई साइट भी चेक किया जाता है। Air Hostess Job 2024 में सेलेक्ट होने के लिए मिनिमम आईसाइट पावर 6/9 होना चाइये।
Also Read:
Top 5 Government Jobs after 12th: अवसरों का खुला दरवाजा बारव्ही छात्रों के लिए 5 सरकारी नौकरियां
5 Professions Jobs in 2024: ये जॉब्स आपके जिंदगी बदल देगी
5 Women Jobs in 2024: महिला घर बैठे काम कर सकती है, सैलरी लाखो में
5 Best Schools In India 2024: अपने बच्चो को इन स्कूल में नाम लिखवाय करियर सेट हो जायेगा
Air hostess Salary in India 2024
यदि आप सभी योग्यता को पूरा करने में सक्षम हो जाते है तो आपको एयर होस्टेस में नौकरी करने के लिए सेलेक्ट किया जायेगा। हालांकि, कई लोग Air Hostess Salary के बारे में सर्च करने लगते है और यह जानने की कोशिश करते है की कितना वेतन शुरुआत में देते है तो आपको बता दना चाहते है की शुरुआती लेवल पर 5-9 लाख का पैकेज का ऑफर किया जाता है।
एयरलाइंस में एयर होस्टेस में काम किये आपके पास 10 से 20 साल का अनुभव हो गया है तो आपकी सैलरी 50 लाख रुपये से ज्यादा हो सकती है, यह आपके प्रदशन और अनुभव पर निर्भर करेगा।
Air hostess के लिए Online Apply कैसे करे? Air hostess kaise bane 2024
इस फिल्ड में आप जॉब करने के सपने देख रहे है और आप इसके लिए Online आवेदन भी करा सकते है, हमने छात्रों को निचे बताया हुआ है की वह कैसे अप्लाई कर सकते है और कहा कर सकते है यह भी बताया हुआ है।
Step 1: Go to Official Website
- इसमें सबसे पहले आप एयरलाइन की वेबसाइट पर जाना है, एयरलाइंस कंपनियां समय-समय पर नयी भर्तीया की घोषणा करता है। आप उनकी Official Website पर जाकर एयर होस्टेस के पद के लिए आवेदन करा सकते है।
- इस बिच आवेदन फॉर्म में नाम, पता, संपर्क जानकारी, शैक्षिक योग्यता, और शारीरिक योग्यता जैसी महत्वपूर्ण जनजारी देनी होती है।
Step 2: Upload Documents
- इसके बाद आपको हालिया तस्वीर अपलोड करनी होगी और आवेदन शुल्क यदि लागु हो तो Online माध्यम से देना होगा।
- एक बार आपका आवेदन पूरा भर जाने के बाद ‘Submit’ बटन पर क्लिक करके फॉर्म को भेज सकते है।
इस तरीके से आप Air hostess के लिए Online Apply करा सकते है और नौकरी के अवसर प्राप्त कर सकते है। इसमें कुछ एयरलाइन्स कंपनीया जो हर साल एयर होस्टेस के पद के लिए भर्ती जारी करती है। यदि आप एक बार आवेदन पूरा कर लेते है तो कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जायेगा।
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने 12वीं पास लोग Air hostess kaise bane 2024 में महत्वपूर्ण जानकारी दी है और इसके साथ बताया की आप Air Hostess Career कैसे बना सकते है – इसकी भी चर्चा की है। इसमें नौकरी की तलाश कर रहे है तो आप इस लेख को पूरा पढ़कर जल्दी से आवेदन करके अपनी लाइफ सेट कर सकते है।
हमें उम्मीद है की यह जानकारी पढ़के आपको यह समज में आ गया होगा की Air hostess बनने के लिए क्या आवश्यकता होती है? यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आता है तो आप इसे Like, Share और Comment कर सकते है – हम ऐसे ही नयी जानकारी के साथ मिलेंगे।
FAQs – Air hostess kaise bane 2024
एयर होस्टेस बनने के लिए योग्यता क्या है?
एयर होस्टेस के 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 50 प्रतिशत से अधिक मार्क्स लाये है या फिर डिप्लोमा, डिग्री के अलावा सर्टिफिकेट कोर्स किया हुआ है तभ भी आप नौकरी के लिए अप्लाई करा सकते है।
एयर होस्टेस को कितनी सैलरी मिलती है?
एयर होस्टेस को शुरुआत में सैलरी 5 लाख से 10 लाख रुपये मिल जाती है, यदि उनके पास 10 साल से ज्यादा का अनुभव है तो उनको 50 लाख रुपये सालाना सैलरी मिल जाती है।
Hello sir,mam mujhe bhi ye job chey me 12th pass hu