UPJEE Polytechnic 2024: आ गई JEECUP 2024 का Exam Date ऐसे करे अप्लाई

UPJEE Polytechnic 2024: संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलिटेक्निक), उत्तर प्रदेश यानि Joint Entrance Examination Council (Polytechnic), Uttar Pradesh ने हाल ही में UPJEE Polytechnic 2024 के Exam Date का ऑफिसियल नोटिफिकेशन अपने ऑफिसियल वेबसाइट @jeecup.admissions.nic.in पे 08 जनवरी, 2024 को जारी कर दिया है। ऐसे स्टूडेंट्स जो JEECUP Polytechnic 2024 में Admission का राह देख रहे थे। उनके लिए यह एक बड़ी खबर निकल कर आयी है।

दोस्तों आपको बता दे की UPJEE Polytechnic 2024 का CBT Exam (कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम) इसी वर्ष 16 मार्च, 2024 से 22 मार्च, 2024 तक होगी, इसकी सुचना आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पे Notification जारी कर के दी है। अगर आप भी JEECUP 2024 का ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहते है तो आप इसे 08 जनवरी, 2024 से लेकर 29 फ़रवरी, 2024 के बिच में भर सकते है। आपको बता दे की JEECUP Polytechnic 2024 के Admit Card को 10 मार्च, 2024 को UPJEE के आधिकारिक वेबसाइट पे जारी किया जायेगा।

आज के इस लेख में हम आपको UPJEE Polytechnic 2024 के Exam Dates और अन्य Important Dates को बाटने वाले है साथ ही साथ यह भी बताएँगे की JEECUP 2024 के लिए Online आवेदन कैसे करे? इसमें क्या डाक्यूमेंट्स लगेगा। तो बने रहे हमारे इस लेख के साथ और इस पूरा अंत तक पढ़े।

UPJEE Polytechnic 2024
UPJEE Polytechnic 2024

UPJEE Polytechnic 2024 Overview

Organisation NameJoint Entrance Examination Council (Polytechnic), Uttar Pradesh (JEECUP, UPJEE)
Exam NameJEECUP Polytechnic 2024, UPJEE 2024
Exam LevelState Level
Exam ModeOnline CBT
Application ModeOnline Application Fill-Up
Notification Released On08-1-2024
Official Websitejeecup.admissions.nic.in
UPJEE Polytechnic 2024 Overview

UPJEE Polytechnic 2024 Exam Date & Other Important Dates

दोस्तों यदि आप भी JEECUP का एप्लीकेशन फॉर्म भरने वाले है और UPJEE Polytechnic भर्ती परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले है। तो आपके लिए JEECUP 2024 Exam Schedule बहुत ही जरुरी होगी। इसीलिए हमने निचे UPJEE Polytechnic 2024 के Exam Date के साथ साथ और भी जरुरी Dates को शामिल किया हु।

Online Application Starts From8 January, 2024
Application End Date29 February, 2024
UPJEE Admit Card 2024 Release Date10 March, 2024
JEECUP 2024 Exam Date16 March to 22 March, 2024
JEECUP Answer Key Release Date27 March to 30 March, 2024
UPJEE Polytechnic 2024 Result Date8 April, 2024
UPJEE 2024 Counselling Beginning Date15 August, 2024
UPJEE Polytechnic 2024 Exam Date & Other Important Dates

Documents Required for JEECUP UP Polytechnic 2024

दोस्तों आपको बता दे की JEECUP UP Polytechnic 2024 का ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आपके पास निम्नलिखित Documents होना जरुरी है।

  1. Qualifying Examination Certificate
  2. Qualifying Examination Mark Sheets
  3. Domicile Certificate
  4. Scanned Photograph
  5. Scanned Signature
  6. Valid ID proof (Such as an Aadhar Card, PAN Card, Passport, etc).

UPJEE Polytechnic 2024 Application Fee

अगर हम बात करे UPJEE Polytechnic 2024 के Application Fee की तो, General और OBC काटेगोरी के स्टूडेंट्स को Rs 300 देने होंगे। जबकि ST और SC केटेगरी के Candidates को Rs 200 देने होंगे। दोस्तों आपको बता दे की Application Fee को भरने के लिए आपको ऑनलाइन प्रोसेस अपनाना होगा। आप UPJEE Polytechnic के Application Fee को Credit Card, Debit Card, UPI, Net Banking के माध्यम जमा कर सकते है।

For General & OBC CandidatesRs 300
For ST, SC CandidatesRs 200
UPJEE Polytechnic 2024 Application Fee

UPJEE Polytechnic 2024 Application Form Fill-Up Process

UPJEE Polytechnic 2024 का ऑनलाइन Registration करने के लिए निचे दिए गए प्रोसेस और स्टेप्स को फॉलो करे। आपको हम निचे UPJEE Polytechnic के Application Form को भरने के लिए डायरेक्ट लिंक देने वाले है। दोस्तों कृपया ध्यान दे की ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले आप JEECUP 2024 का ऑफिसियल नोटिफिकेशन, Instructions और Procedure जरूर देख ले।

  1. सबसे पहले आपको ऊपर दिए गए बटन पर क्लिक करना है।
  2. अब आपको “Registered Candidates Sign-In” नाम का एक Log-in फॉर्म दिखेगा, वही निचे आपको “Fresh Candidate Registration” का ऑप्शन दिखेगा आपको उस पे क्लिक कर देना है।
  3. अब आपको एक Instructions and Procedure for online submission of Application Form नाम का एक स्क्रीन देखेगा। आपको उस स्क्रीन पे दिए गए सभी इंस्ट्रक्शंस को ध्यान से पढ़े। वे सभी Instructions ऑनलाइन फॉर्म से जुड़ी हुई होगी।
  4. आपको उसी पेज पर निचे आ जाना है जहा आपको I Agree और I Don’t Agree का रेडियो बटन दिखेगा उसमेसे आपको “I Agree” पे click करना है।
  5. अब आपके सामने UPJEE Polytechnic 2024 का Registration Form भरने का ऑप्शन आएगा जहा आपको अपना Personal Details, Contact Details, और Password बना के बाद Security Pin Verification कोड डाल कर सबमिट कर देना है।
  6. अब आपको आगे दिख रहे सभी डिटेल्स को भर कर और Application Fees जमा कर के फॉर्म को फाइनल सबमिट कर देना है।
  7. फॉर्म को भरने के पश्चात आप Registration Form और Payment Recipt का प्रिंट निकलना न भूले।

UPJEE Polytechnic 2024 Important Links

UPJEE Polytechnic 2024 Application Form LinkClick Here
JEECUP 2024 Official NotificationClick Here
JEECUP Polytechnic 2024 Official websiteClick Here
UPJEE Polytechnic 2024 Important Links

साथियो हम उम्मीद करते है की इस लेख से आपको UPJEE Polytechnic 2024 से जुड़ी हुई सभी जानकारी मिल गई होगी। साथ ही JEECUP 2024 का एग्जाम डेट, Other Important Dates, Documents Required for JEECUP Application Form, और Application Fee से भी जुड़ी जानकारी मिल गई होगी। दोस्तों हम यह भी उम्मीद करते है की ऊपर दी गई How To Apply For JEECUP Polytechnic 2024 का गाइड भी आपकी जरूर हेल्प की होगी। दोस्तों यदि यह लेख आपकी थोड़ी सी भी हेल्प करती है तो इसे अपने दोस्तों और फॅमिली के साथ शेयर जरूर करे।

Read Also:

नमस्कार दोस्तों, मैं Akash Singh एक ब्लॉगर हूँ, और Edutechhindi.com पे Sarkari Job, Admit Card, तथा Latest Vaccency से सम्बंधित लेख लिखता हूँ। मुझे Latest Job Recruitment तथा अलग-अलग Exam का Admit Card / Hall Ticket से जुड़ी हुई लेख लिखना पसंद है, साथ ही मुझे Blogging के क्षेत्र में 3+ वर्षो का अनुभव है।

Leave a Comment