UP Police Constable Exam Date, Admit Card, Exam Pattern & Syllabus

UP Police Constable Exam Date: उत्तर प्रदेश के सरकार ने UP Police Constable Exam Date को जारी कर दिया है, जिसमें 60,244 कांस्टेबल की पद जारी किया है। जानकारी आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रमोशन बोर्ड ने परीक्षा की तिथि को जारी किया है, जो 17 फरवरी और 18 फरवरी को होगी। यदि आप परीक्षा में उपस्थित होने जा रहे हैं, तो आप इसे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

इसके अलावा, बताया जा रहा है कि 13 फरवरी से पहले UP Police Constable Admit Card भी जारी किया जाएगा। इस बार 60,244 वैकेंसी के लिए बहुत ज्यादा कैंडिडेट ने अप्लाई किया है, जिसमें कुल 50.14 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया हैं।

आपका स्वागत है इस आर्टिकल में हम आज बात करेंगे UP Police Constable Exam Date के बारे में, जो 17 और 18 फरवरी को होगी। इसमें 50 लाख से भी ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, जिनमें से 15 लाख सिर्फ औरतें हैं और बाकी 35 लाख पुरुष हैं। आधिकारिक अनुसार, 12000 वैकेंसियां केवल महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। यदि आपने भी परीक्षा के लिए आवेदन किया है और एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है, तो 13 February तक इसे ऑफिशियल वेबसाइट(https://uppbpb.gov.in/) पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इस लेख में हमने स्टेप-बाय-स्टेप बताया है, तो इसे अंत तक पढ़ें।

UP Police Constable Exam Date
UP Police Constable Exam Date

UP Police Constable Admit Card Download

जैसा कि हमने बताया कि यूपी पुलिस ने 60 हज़ार से भी ज्यादा वैकेंसी को जारी किया है, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन आप यूपी पुलिस की ऑफिसियल वेबसाइट पर कर सकते थे। आवेदन करने की आखिरी तिथि 16 जनवरी 2024 रखी गई थी, अगर हम एग्जाम डेट की बात करें, तो 18 फरवरी 2024 को होगी, और एग्जाम से तीन-चार दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किया जा सकता है। खैर, अभी तक UP Police Constable Admit Card की रिलीज़ डेट किसी ऑफिशियल के द्वारा जारी नहीं किया गया है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि फरवरी के पहले या दूसरे सप्ताह में एडमिट कार्ड जारी किया गया है।

UP Police Constable Vaccancy

UP Police ने कुल 60,244 कांस्टेबल जॉब को जारी किया है, जिसमें कैटिगरी वाइज वेकेंसी को बाटे गए हैं। इसमें से 24,102 वैकेंसी अनरिजर्व्ड हैं, 6024 EWS के लिए हैं, 16264 पिछड़ी जातियों (OBC) के लिए हैं, 12650 SC के लिए हैं, और अंत में 1204 ST के लिए रिजर्व्ड हैं।

CategoryNumber of Vacancies
Unreserved24,102
Economically Weaker Sections (EWS)6,024
Other Backward Class (OBC)16,264
Scheduled Castes (SC)12,650
Scheduled Tribe (ST)1,204
Total60,244
UP Police Constable Exam Date

UP Police Constable Exam Pattern

UP Police Constable Exam में बैठने से पहले UP Police Constable Exam Pattern के बारे में अच्छे से समझ लें। आपको बता दें कि इसका एग्जाम 2 घंटे यानि की 120 मिनट का होता है। इस एग्जाम में ऑब्जेक्टिव और रिटर्न दोनों होते हैं। यह आपको चार अलग-अलग पेपर में होंगे (General Hindi, General Knowledge, Numerical & Mental Ability Test, and Mental Aptitude / Intelligence / Reasoning)। इस एग्जाम में टोटल 300 मार्क्स होंगे और 150 प्रश्न पूछे जाएंगे।

जनरल नॉलेज में, आपको कुल 38 प्रश्न पूछे जाएंगे जो 76 मार्क्स का होते हैं। जनरल हिंदी में 37 प्रश्न पूछे जाएंगे जो 74 मार्क्स के होती हैं। न्यूमेरिकल और मेंटल एबिलिटी टेस्ट में आपको 38 प्रश्न पूछे जाएंगे जो 76 मार्क्स की होती हैं। अंत में, मेंटल एप्टीट्यूड टेस्ट, इंटेलिजेंट टेस्ट, और रीजनिंग में कुल 37 क्वेश्चन पूछे जाएंगे, जिसमें आपको 74 मार्क्स दिए जाएंगे।

Exam SectionNumber of QuestionsMarks
General Knowledge3876
General Hindi3774
Numerical and Mental Ability3876
Mental Aptitude, Intelligence Quotient Test, and Reasoning3774

आपके पास दो लैंग्वेज ऑप्शन दिया जाएगा, इंग्लिश और हिंदी। हर एक प्रश्न पर दो मार्क्स होंगे और नेगेटिव मार्किंग के लिए 0.5 माइनस मार्किंग होगी, जो गलत जवाब के लिए होगी।

UP Police Constable Syllabus

“जैसा कि हम जानते हैं कि यूपी पुलिस कांस्टेबल का सिलेबस में कुल चार पेपर पूछे जाते हैं, जिसमें सात विषयों का अध्ययन करना होता है – जनरल नॉलेज, जनरल हिंदी, रीजनिंग, न्यूमेरिकल एबिलिटी, मेंटल एबिलिटी टेस्ट, मेंटल एप्टीट्यूड टेस्ट, और इंटेलिजेंस कोटिएंट। नीचे हमने सभी विषयों के टॉपिक्स को दर्शाया है, और इन टॉपिक्स को एग्जाम में बैठने से पहले इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़े |

SubjectTopics
General Knowledgeसामान्य विज्ञान, भारत का इतिहास, भारतीय संविधान, भारतीय अर्थव्यवस्था एवं संस्कृति, भारतीय कृषि, वाणिज्य एवं व्यापार, जनसंख्या, पर्यावरण एवं नगरीकरण, भारत/विश्व का भूगोल, प्राकृतिक संसाधन, उत्तर प्रदेश की शिक्षा संस्कृति और सामाजिक प्रथाओं के सम्बन्ध, उत्तर प्रदेश में राजस्व, पुलिस व सामान्य प्रशासनिक व्यवस्था, मानवाधिकार, आंतरिक सुरक्षा तथा आतंकवाद, भारत और उसके पड़ोसी देशों के बीच सम्बन्ध, राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय महत्व के विषय, (संगठन): राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय, विमुद्रीकरण और उसका प्रभाव, साइबर काइम, GST: वस्तु एवं सेवाकर, पुरस्कार और सम्मान, देश / राजधानी / मुद्रायें, महत्वपूर्ण दिवस, अनुसंधान एवं खोज, पुस्तक और उनके लेखक, सोशल मीडिया कम्युनिकेशन
General Hindiहिन्दी वर्णमाला, तद्भव, तत्सम, पर्यायवाची, विलोम, अनेकार्थक, वाक्यांशों के स्थान पर एक शब्द, समरूपी भिन्नार्थक शब्द, अशुद्ध वाक्यों को शुद्ध करना, लिंग, वचन, कारक, सर्वनाम, विशेषण, किया काल, वाच्य, अव्यय, उपसर्ग, प्रत्यय, सन्धि, समास, विराम – चिन्ह, मुहावरे एवं लोकोक्तियां, रस, छन्द, अलंकार
Reasoningसमरूपता, समानता, भिन्नता, खाली स्थान भरना, समस्या को सुलझाना, विश्लेषण निर्णय, निर्णायक क्षमता, दृय स्मृति, विभेदन क्षमता, पर्यवेक्षण, सम्बन्ध, अवधारणा, अंकगणितीय तर्क, शब्द और आकृति वर्गीकरण, अंकगणितीय संख्या श्रृंखला
Numerical Abilityसंख्या पद्धति, सरलीकरण, दशमलव और भिन्न, महत्तम समापवर्तक और लघुत्तम समापवर्तक, अनुपात और समानुपात, प्रतिशत, लाभ और हानि, छूट, साधारण ब्याज, चक्रवृद्धि ब्याज, भागीदारी, औसत, टाइम और वर्क, टाइम और दूरी, सारणी और ग्राफ का प्रयोग, मेन्सुरेशन, अंकगणितीय संगणना विश्लेषणात्मक कार्य, विविध
Mental Ability Testतार्किक आरेख, संकेत – सम्बन्ध विश्लेषण, प्रत्यक्ष ज्ञान बोध, शब्द रचना परीक्षण, अक्षर और संख्या श्रृंखला, शब्द और वर्णमाला में आंशिक समरूपता, व्यावहारिक ज्ञान परीक्षण, दिशा ज्ञान परीक्षण, आंकड़ों का तार्किक विश्लेषण, प्रभावी तर्क, अंतर्निहित भावों का विनिश्चय करना
Mental Aptitude Testजनहित, कानून एवं शांति व्यवस्था, साम्प्रदायिक सद्भाव, अपराध नियंत्रण, विधि का शासन, अनुकूलन की क्षमता, व्यावसायिक सूचना, पुलिस प्रणाली, समकालीन पुलिस मुद्दे एवं कानून व्यवस्था, व्यवसाय के प्रति रूचि, मानसिक दृढ़ता, अल्पसंख्यकों एवं अल्प अधिकार वालों के प्रति संवेदनशीलता, लैंगिक संवेदनशीलता
Intelligence Quotientसम्बन्ध, सम्बन्ध व आंशिक समानता परीक्षण, असमान को चिन्हित करना, श्रृंखला पूरी करने, संकेत लिपि और सांकेतिक लिपि, दिशा ज्ञान, रक्त सम्बन्ध, वर्णमाला पर आधारित प्रश्न, समय – क्रम परीक्षण, वेन आरेख और चार्ट सदृश परीक्षण, गणितीय योग्यता परीक्षण, क्रम में व्यवस्थित करना
UP Police Constable Exam Date

DOWNLOAD YOUR ADMIT CARD

CONCLUSION

हम उम्मीद करते हैं कि UP Police Constable Exam के बारे में अच्छा समझ लिए होंगे, जैसे कि हमने आपको पहले ही बताया है कि इसका एग्जाम 17 और 18 फरवरी 2024 को हो सकती है| तो अपनी तैयारी मजबूती से रखें क्योंकि इस बार कंपटीशन और ज्यादा होने वाली है | अगर अपने इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताय, और ऐसेही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने केलिय EduTechHindi.com से जुड़े रहे |

Read Also:

NEET UG 2024 (New Update) Exam Dates, Registration And More

JSSC CGL EXAM 2024: Admit Card Out, Download Link is Here

JAC Board Admit Card 2024 Out for 10th & 12th, Download Link is here

UP Police Constable Exam Date 2024 कब है?

UP Police Constable Exam 2024 का आयोजन 17 और 18 फरवरी 2024 को किया जाएगा।

UP Police Constable Exam में कितनी वैकेंसी है?

UP Police Constable Exam 2024 में कुल 60,244 वैकेंसी है।

UP Police Constable Exam का एडमिट कार्ड कब जारी होगा?

UP Police Constable Exam का एडमिट कार्ड 13 फरवरी 2024 तक जारी किया जाएगा।

EduTechHindi मे आपका स्वागत है ! मेरा नाम लकी कुमार है, मैं तीन साल से शिक्षा और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में लेखन कर रहा हूं | मैंने इस समय के दौरान Education और Tech पर अनेक लेख तैयार किए हैं, जो लोगों को नई जानकारी प्रदान करने और उन्हें तकनीकी क्षेत्र में सामर्थ्यपूर्ण बनाने में मदद करते हैं।

Leave a Comment