JSSC CGL EXAM 2024: Admit Card Out, Download Link is Here

JSSC CGL EXAM 2024 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। झारखंड जेनरल ग्रेजुएट लेवल कंबाइंड कंपटीशन एग्जामिनेशन का एग्जाम 28 जनवरी से लेकर 4 फरवरी 2024 तक होगा। अगर आपने अभी तक एडमिट कार्ड को डाउनलोड नहीं किया है, तो इस आर्टिकल में हमने स्टेप बाय स्टेप बताया है कि आप कैसे एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। इस बार 2000 वैकेंसी से भी ज्यादा जारी की गई हैं, जिसमें असिस्टेंट ब्रांच ऑफिसर, जूनियर सीक्रेट रेट असिस्टेंट, ब्लॉक सप्लाई ऑफीसर, और प्लानिंग असिस्टेंट भी शामिल हैं। अगर आप भी इस एग्जाम में बैठने वाले हैं, तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें।

आपका स्वागत है इस आर्टिकल में। आज हम लोग बात करेंगे JSSC CGL EXAM 2024 के बारे में। जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया है कि झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने 16 जनवरी को रजिस्ट्रेशन प्रोसेस स्टार्ट कर दिया था। और 2000 से भी ज्यादा वैकेंसी को जारी किया गया है। उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि आप अपने एडमिट कार्ड को JSSC CGL EXAM 2024 की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर लें। इस आर्टिकल में हमने एडमिट कार्ड के एक्टिव लिंक को दिया है जहां पर जाकर आप अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।

JSSC CGL EXAM 2024

JSSC CGL EXAM 2024-Overview

CategoryInformation
Exam NameJSSC Combined Graduate Level (CGL) Exam 2024
Exam Conducting AuthorityJharkhand Staff Selection Commission (JSSC)
Exam Date28 January and 4 February 2024
Total Vacancy2017
Mode of ExamOffline
Admit Card AvailabilityOnline through the official website
Official Websitewww.jssc.nic.in
Registration Period11 August 2023 to 15 August 2023
Selection ProcessWritten Exam, Document Verification

JSSC CGL EXAM 2024-Admit Card

21 जनवरी को JSSC CGL EXAM 2024 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। इसमें Assistant Branch Officer, Junior Secretariat Assistant, Block Supply Officer, और Planning Assistant पदों के लिए परीक्षा होने वाली है। यह परीक्षा 28 जनवरी 2024 से 4 फरवरी 2024 तक आयोजित की जाएगी। अगर सिलेक्शन प्रोसेस की बात की जाए, तो सबसे पहले आपको Written Exam देनी होगी जो पेपर 1, 2, और 3 में होगा। अगर आपको कोई भी प्रॉब्लम हो रही है, तो आप झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ऑफिशल वेबसाइट पर पता कर सकते हैं |

JSSC CGL EXAM 2024 Admit Card Download

अगर आपने अभी तक JSSC CGL EXAM 2024-Admit Card को डाउनलोड नहीं किया है, तो नीचे दिए गए सारे स्टेप्स को फॉलो करें:

सबसे पहले आपको झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।

JSSC CGL EXAM 2024
  • आपको होम पेज पर ‘डाउनलोड एडमिट कार्ड’ का ऑप्शन दिखेगा, उसे क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा, जिसमें ‘एडमिट कार्ड लोगिन’ लिखा होगा।
  • अब आपको अपने रजिस्ट्रेशन नंबर डालना है, जो रजिस्ट्रेशन करते समय मिलता है।
  • सेकंड नंबर ऑप्शन में आपको ‘डेट ऑफ बर्थ’ भरना है।
  • बाकी मांगेगा सारे डिटेल्स को आपको भर देनी है और फिर आपको लॉगिन कर देना है।
  • लॉगिन करने पर एक नया पेज खुलेगा, जिसमें ‘एप्लीकेंट होम पेज’ लिखा होगा।
  • उस पेज में दिए गए सारे टर्म्स एंड कंडीशन को ध्यान से पढ़ें ताकि आगे बढ़कर कोई प्रॉब्लम ना हो।
  • अब आपको स्क्रॉल करके नीचे आना है और ‘डिक्लेरेशन’ वाले आइकन पर क्लिक करके ‘एडमिट कार्ड’ को क्लिक करना है।
  • एडमिट कार्ड पर क्लिक करने पर आपका JSSC CGL EXAM 2024-Admit Card आ जाएगा, जिसे आप डाउनलोड कर लें।

JSSC CGL EXAM 2024 Admit Card Information

अगर आप apne JSSC CGL EXAM 2024-Admit Card डाउनलोड कर लेते हैं तो अपना फोटो और सिग्नेचर को मिला लें और यहां भी देखें कि आपका परीक्षा केंद्र कहां है और सबसे जरूरी बात, एडमिट कार्ड में दिए गए परीक्षा निर्देशों को जरूर पढ़ें और ध्यान रखें कि परीक्षा में रिपोर्टिंग टाइम से पहले पहुंच जाएं। गाइडलाइन्स के अनुसार, आपको आधार कार्ड लेकर जाना बहुत जरूरी है। ध्यान rahe कि आपका एडमिट कार्ड आपके साथ हो और सुरक्षित हो, नहीं तो आप समस्याओं में फंस सकते हैं।

CategoryInformation
Exam VenuesBokaro, Chaibasa, Daltonganj, Dhanbad, Dumka, Hazaribagh, Jamshedpur, Ranchi
Selection Procedure– Involves a written exam with three papers and document verification.
– Candidates need to perform well in all papers for eligibility in subsequent levels.
Exam Schedule– JSSC CGL exam scheduled for January 21 and 28, 2024.
– Admit cards to be released two weeks before the written exam.
Admit Card Information– Vital details include candidate’s name and photograph, roll number, exam date and time, examination center details, and important instructions for the exam day.
– Accuracy of information on the admit card is crucial.

JSSC CGL EXAM Pattern

Paper 1

आपको यह जानना बहुत जरूरी है कि आपकी परीक्षा में किस भाषा में होगी। अगर Paper 1 की बात करें तो कैंडिडेट को हिंदी और अंग्रेजी दोनों में से कोई एक चूज करनी होगी। इसमें आपको MCQ प्रश्न होते हैं, कुल प्रश्न 120 और कुल अंक 360 होते हैं। परीक्षा के लिए आपको 2 घंटे का समय दिया जाता है। हर एक सही जवाब के लिए आपको तीन अंक दिए जाएंगे और गलत जवाब के लिए एक अंक कट लिए जाएंगे।

Paper 2

टेस्ट कैंडिडेट को अपनी मातृभाषा को बताना होता है। इसमें आपको कुल सौ वस्तुनिष्ठ प्रश्न होते हैं और कुल अंक 300 होते हैं। इसमें भी आपको 2 घंटे का समय दिया जाएगा। अगर मार्किंग की बात करें तो पेपर वैन के जैसे, 3 अंक सही जो आपके लिए और एक मार्क्स कैट के लिए जाएंगे गलत जवाब के लिए।

Paper 3

Paper 3 मुख्य आपका व्यक्तिपरक प्रश्न पूछे जाएंगे, जैसे कि सामान्य संकेत गणित, मानसिक क्षमता, कंप्यूटर ज्ञान, झारखंड अंतरिक्ष सप्ताह, सामान्य ज्ञान, और अदार विषय। इसमें आपके कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसमें जिसका कुल अंक 450 होगी। इसमें भी आपको दो घंटे का समय दिए जाएंगे और इसमें भी नेगेटिव मार्किंग होगी तो ध्यान में रखिएगा, आप अच्छे से तैयार होकर जाएं जान को क्लियर कर पाएंगे। ऑल डी बेस्ट

Conclusion

हम उम्मीद करते हैं कि JSSC CGL EXAM 2024 के बारे में जो भी बात बताई गई है, आपने अब समझ ली होगी। अगर आप इस बार इस एग्जाम में बैठने वाले हैं, तो इस लेख में दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। अगर अपने इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताय, और ऐसेही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने केलिय EduTechHindi.com से जुड़े रहे |

Read Also:

JAC Board Admit Card 2024 Out for 10th & 12th, Download Link is here

NTA JEE Main 2024 Session 1: Download Your Admit Card Now

5 Free Google Course: 2024 में नई सुरवात, इन कोर्सेज को करके बनाय अपना करियर

JSSC CGL EXAM 2024 का एडमिट कार्ड कब जारी किया गया है?

JSSC CGL EXAM 2024 का एडमिट कार्ड 21 जनवरी 2024 को जारी किया गया है।

JSSC CGL EXAM 2024 की परीक्षा कब होगी?

JSSC CGL EXAM 2024 की परीक्षा 28 जनवरी और 4 फरवरी 2024 को होगी।

EduTechHindi मे आपका स्वागत है ! मेरा नाम लकी कुमार है, मैं तीन साल से शिक्षा और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में लेखन कर रहा हूं | मैंने इस समय के दौरान Education और Tech पर अनेक लेख तैयार किए हैं, जो लोगों को नई जानकारी प्रदान करने और उन्हें तकनीकी क्षेत्र में सामर्थ्यपूर्ण बनाने में मदद करते हैं।

Leave a Comment