TNPSC Group 4 Notification 2024: दोस्तों यदि आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है तो तमिलनाडु लोक सेवा आयोग द्वारा ग्रुप 4 सर्विसेज ने एक अधिसूचना जारी की है जिसमे वर्ष 2024 के लिए कुल 6244 रिक्तियों को भरने का अभियान चालू किया है – आप भी तमिलनाडु लोक सेवा आयोग के इस पदों पर भर्ती के लिए आप आधिकारिक तौर पर https://tnpsc.gov.in/ पर जाकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भर सकते है, यहाँ पर हमने TNPSC Group 4 Notification 2024 के साथ ही TNPSC Group 4 Exam Date 2024 और पात्रता मापदंड के बारे में भी बताया हुआ है।
तमिलनाडु लोक सेवा आयोग द्वारा ग्रुप 4 सर्विसेज ने 6244 रिक्तियों के लिए अधिसूचना 30 जनवरी, 2024 को जारी किया गया है, जहा आवेदन पत्र 28 फरवरी, 2024 तक उम्मीदवार भर सकते है – मतलब की आपके पास चार सप्ताह तक का समय है। इस भर्ती में आवेदन करने वाले को SSLC और HSC परीक्षा में उत्तीर्ण हुआ हो वही इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकता है।
TNPSC Group 4 Notification 2024
टीएनपीएससी ने 30 जनवरी 2024 को ऑफिसियल वेबसाइट www.tnpsc.gov.in पर 6244 के पदों पर घोषणा की गयी है और इस TNPSC Group 4 Notification 2024 के बाद उम्मीदवार यदि सरकारी नौकरी करना चाहता है तो वह आवेदन पत्र 28 फरवरी, 2024 तक भर सकता है। यहाँ पर हमने अधिसूचना के अनुसार, आवेदन फॉर्म, महत्वपूर्ण तिथियां, पदों और योग्यता के बारे में भी जानकारी दी है जो आपको अंत तक पढ़नी है।
Also Read:
Fedex Data Entry Jobs: सिर्फ एक घंटे का काम और $16-$25 कमाए, जाने डाटा एंट्री जॉब्स कैसे करे? सब कुछ
FMGE December 2023 Result आ गई FMGE का स्कोर कार्ड जल्दी करे चेक
FTI JET 2024 Admission Date:आवेदन से लेकर एडमिशन तक की पूरी जानकारी
TNPSC Group 4 Exam Date 2024
इस बिच हम TNPSC Group 4 Exam 2024 की बात करे तो यह 09 जून 2024 को (सुबह 09:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक) ऑफ़लाइन मोड में लिखित परीक्षा आयोजित करने की संभावना है। यदि आपने भी अब तक TNPSC Group 4 Vacancy 2024 के लिए आवेदन नहीं किया है तो हमने निचे आपको आवेदन कैसे करना है यह पूरा प्रोसेसस बताया हुआ है।
टीएनपीएससी परीक्षा में कुल 200 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे और प्रत्येक प्रश्न 1.5 अंक का होने वाला है। इस बिच उम्मीदवारों को इस परीक्षा के कुल प्रश्न हल करने के लिए केवल 03 घंटे दिए जायेंगे।
TNPSC Group 4 Recruitment 2024
तमिलनाडु लोक सेवा आयोग के द्वारा TNPSC Group 4 Notification 2024 को 30 जनवरी 2024 की घोषणा करने के बाद उम्मीदवार कुल 6244 पदों पर ऑनलाइन फॉर्म भर कर आवेदन करा सकते है, किन पदों पर भर्ती जारी हुई और क्या पात्रता योग्यता है वह सभी जानकारी हम इस आर्टिकल में आपको बताने वाले है। इसके साथ ही उम्मीदवार www.tnpsc.gov.in पर जाकर TNPSC Group 4 Notification 2024 PDF Download कर सकते है।
TNPSC Group 4 Vacancy 2024
TNPSC Group 4 Exam 2024 की 9 जून 2024 को आयोजित होने की घोषणा कर दी है, वैसे में उम्मीदवार जो तमिलनाडु में रहते है उनके लिए कुल 6244 पदों पर भर्ती की घोषणा हुई है यहाँ पर आप विभिन्न पदों पर भर्ती के बारे में जानकारी देख सकते है। इसमें ग्राम प्रशासनिक अधिकारी के लिए टीएसपीएससी ग्रुप 4 रिक्तियों के लिए विस्तृत टीएनपीएससी ग्रुप 4 अधिसूचना को जारी किया हुआ है जहा कनिष्ठ सहायक, कनिष्ठ कार्यकारी, वन रक्षक, वन चौकीदार, टाइपिस्ट, निजी सहायक, निजी सचिव, स्टेनो टाइपिस्ट, रिसेप्शनिस्ट सह टेलीफोन ऑपरेटर, मिल्क रिकॉर्डर, ग्रेड 3, प्रयोगशाला सहायक पद पर भर्ती की जाएगी।
TNPSC Group 4 Application Fee
एक बार पूंजीकरण कराने के लिए उम्मीदवारों को रु. 150/- (5 वर्ष के लिए वैध) का शुल्क देना होगा। इस बिच जो भी उम्मीदवार पहले से पंजीकृत है उनको दोबारा पूंजीकरण कराने की जरुरत नहीं है। उम्मीदवार यहाँ ध्यान दे की परीक्षा शुल्क 100/- रुपये है और यह भुगतान वह किसी भी ऑनलाइन भुगतान गेटवे के माध्यम से कर सकते है।
TNPSC Group 4 2024 Eligibility Criteria
जो भी उम्मीदवार TNPSC Group 4 Notification 2024 के आधार पर कुल 6244 रिक्तियों पर आवेदन करने से पहले उसको पात्रता मानदंड को पूरा करना आवश्यक है। इस TNPSC Group 4 Exam 2024 के लिए आवश्यक शिक्षा योग्यता और आयु के बारे में भी हमने पूरी जानकारी के साथ बताया हुआ है।
Educational Qualification:
इसमें उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (एसएसएलसी) या हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट (एचएससी) परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाइये।
Age Limit:
इसमें समूह 4 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए व्यक्ति की आयु 18 या 21 वर्ष से कम और 32 वर्ष से अधिक की उम्र नहीं होनी चाइये – इसके साथ ही सरकारी नियमो के आधार पर आरक्षित उम्मीदवारों के लिए कुछ आयु सिमा में छूट भी प्रदना की जा सकती है।
TNPSC Group 4 2024 Eligibility Criteria के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है और आवश्यक जानकारी देख सकते है।
How to apply online for TNPSC Group 4 Recruitment 2024?
यदि आप भी समूह 4 सेवा 2024 परीक्षा की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो यहाँ पर हमने चरण दर TNPSC Group 4 Recruitment 2024 Online apply के बारे में बताया हुआ है:
Step 1: इसके लिए आपको तमिलनाडु लोक सेवा आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट https://tnpsc.gov.in/ पर जाना होगा।
Step 2: अब आपको उस विकल्प पर क्लिक करना है जो ‘समूह IV सेवाओं की भर्ती 2024’, उस पर क्लिक करें और दूसरे वेबपेज पर पुनः निर्देशित होगा।
Step 3: अब बुनियादी और शैक्षिक योग्यता विवरण को दर्ज करना है, अब आपको हस्ताक्षर के साथ फोटो सहित दस्तावेज़ भुगतान पृष्ठ पर अपलोड करना है।
Step 4: उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म भरने के बाद डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई का उपयोग करके आवेदन शुल्क का भुगतान कर देना है।