FTI JET 2024 Admission Date:आवेदन से लेकर एडमिशन तक की पूरी जानकारी!

FTI JET 2024 Admission Date: फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट आफ इंडिया ने FTI JET 2024 Admission को शुरू कर दिया है। यह एग्जाम नेशनल लेवल पर होगी, जिसे बच्चों को Exam ऑफलाइन एग्जाम सेंटर जाकर देना होगा। जैसे कि हम जानते हैं, एप्लीकेशन फॉर्म को जनवरी 2024 के पहले सप्ताह में जारी कर दिया गया था, और अगर आपने अभी तक FTI JET 2024 Application फॉर्म ऑनलाइन नहीं किया है तो 1 फरवरी 2024 से पहले अप्लाई करें। इस फॉर्म को अप्लाई करने के लिए आपको Film & Television Institute of India के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन कर सकते हैं। हमने इस आर्टिकल में सारी प्रक्रिया को स्टेप-बाय-स्टेप बताया है।

FTI JET 2024 Admission Date
FTI JET 2024 Admission Date

आपका स्वागत है इस आर्टिकल में। आज हम लोग बात करेंगे FTI JET 2024 Admission Date के बारे में। जैसे कि हमने आपको पहले ही बताया है कि FTI JET 2024 एप्लीकेशन फॉर्म को जनवरी में जारी कर दिया गया था, और इसे आप 7 फरवरी से पहले ऑनलाइन कर दें, आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार। इस एग्जाम को मार्च 2024 के तीसरे सप्ताह से स्टार्ट होगी। अगर हम FTI JET 2024 Admission Date की बात करें तो इसके एडमिशन अप्रैल 2024 के तीसरे सप्ताह से स्टार्ट होगी।

यह भी पड़ें :- ICAI CA Foundation Result Dec 2023 डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करे स्कोर कार्ड 7 फ़रवरी से

यह भी पड़ें :- Fedex Data Entry Jobs: सिर्फ एक घंटे का काम और $16-$25 कमाए, जाने डाटा एंट्री जॉब्स कैसे करे? सब कुछ

यह भी पड़ें :- JEE Mains Exam 2024 Session 2 Registration: JEE Mains परीक्षा 2024 का रजिस्ट्रेशन हुआ आज से शुरू, जाने आवेदन कैसे करते है

FTI JET 2024 Admission Date

अगर आपने अभी तक FTI JET 2024 एप्लीकेशन फॉर्म को अप्लाई नहीं किया है तो 7 मार्च 2024 से पहले एग्जाम फॉर्म को ऑनलाइन कर दें। आपको बता दें कि FTI JET 2024 Admit Card को एग्जाम के एक सप्ताह पहले जारी कर दिया जाएगा। ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। आपकी एग्जाम मार्च 2024 के तीसरे सप्ताह से स्टार्ट होगी और रिजल्ट अप्रैल 2024 के पहले सप्ताह में आ जाएगा। अगर आपका सिलेक्शन हो जाता है तो इंटरव्यू के लिए आपको 14 अप्रैल को बुलाया जाएगा। अगर FTI JET 2024 Admission Date की बात करें तो एडमिशन प्रोसेस अप्रैल 2024 के तीसरे सप्ताह से प्रारंभ होगा।

FTI JET 2024-All Important Dates

EventDate (Tentative)
Application Form Release1st week of January 2024
Last Date to Apply1st week of February 2024
Admit Card2nd week of March 2024
Exam Date3rd week of March 2024
Result Declaration1st week of April 2024
Interview2nd week of April 2024
FTI JET 2024 Admission Date3rd week of April 2024
FTI JET 2024 Admission Date

FTI JET 2024 Courses

FTI JET 2024 Exam के तहत, FTI JET Courses तीन ग्रुप मिलेंगे जिसमें Group A में फिल्म प्रोड्यूसिंग, टेलीविजन, एनीमेशन, सिनेमा आर्ट, और डायरेक्शन प्रोडक्शन, स्क्रीन एक्टिंग, स्क्रीन राइटिंग जैसे ऑप्शन मिलेंगे। Group B में आपको मिलेंगे डायरेक्शन, स्क्रीनप्लेराइटिंग, सिनेमैटोग्राफी, एडिटिंग, साउंड रिकॉर्डिंग, और साउंड डिजाइन। Group C में आपको मिलेंगे डायरेक्शन, प्रोड्यूसिंग, सिनेमैटोग्राफी, इलेक्ट्रॉनिक, और डिजिटल मीडिया।

How To Apply FTI JET 2024


FTII JET Application Form को अप्लाई करने के लिए नीचे दिए गए सारे स्टेप्स को आपको फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले आपको FTII JET की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है।
  • होम पेज पर जाने के बाद और नीचे से कॉल करने के बाद अनाउंसमेंट वाले ऑप्शन में आपको लिंक मिलेगी।
  • एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको ढेर सारी लिंक मिलेगी। आपको FTII JET Application Form पर क्लिक कर देना है।
  • एक बात का ध्यान रखें, इंस्ट्रक्शन के अनुसार मांगी गई सारी डिटेल्स को ध्यान पूर्वक भरें, ध्यान रहे कि कोई भी मिस्टेक ना हो।
  • सभी डिटेल्स भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।

सबसे अंत में आपको एप्लीकेशन फी को जमा करनी है। आपको बता दें कि जनरल कैटेगरी के लिए ₹4000 लगेंगे और रिजर्व कैटेगरी के लिए ₹1250 रुपए।

FTII JET Application Fee 2024

CoursesGeneral CandidatesSC/ST/PWD CandidatesFemale applicants
One course2,000600600
Two courses3,000900900
Three courses4,0001,2001,200

Conclusion

हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में हमने FTI JET 2024 Admission Date के बारे में जो भी डिटेल्स शेयर की हैं, उन्हें आपको समझ आई होगी। अगर आपने इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए हैं, तो कृपया इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करें, और अपने दोस्तों को भी बताएं। और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिए EduTechHindi.com से जुड़े रहें।

EduTechHindi मे आपका स्वागत है ! मेरा नाम लकी कुमार है, मैं तीन साल से शिक्षा और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में लेखन कर रहा हूं | मैंने इस समय के दौरान Education और Tech पर अनेक लेख तैयार किए हैं, जो लोगों को नई जानकारी प्रदान करने और उन्हें तकनीकी क्षेत्र में सामर्थ्यपूर्ण बनाने में मदद करते हैं।

Leave a Comment