RRB ALP Exam Date 2024: CBT 1 & 2 में 5696 रिक्त पदों के लिए परीक्षा शेड्यूल जारी

RRB ALP Exam Date 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने हमने हल ही में देखा की Assistant Loco Pilot (ALP) के 5696 पदों पर भर्ती की अधिसूचना को जारी किया है। इस बिच Railway विभाग ने 30 जनवरी 2024 को कंप्यूटर-आधारित टेस्ट 1 और 2 के लिए अस्थायी रूप से परीक्षा कार्यक्रम को जारी कर दिया है – यदि आपने भी Assistant Loco Pilot के 5696 पदों पर आवेदन किया है या फिर नहीं किया है तो आपकी परीक्षा कार्यक्रम को आप देख सकते है।

रेलवे बोर्ड ने, आज यानि की 30 जनवरी 2024 को सहायक लोको पायलट (एएलपी) के 5696 पदों के लिए भर्ती परीक्षा के शेड्यूल को जारी कर दिया है – जहा इस पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 फरवरी 2024 है, यदि उम्मीदवारों ने आवेदन नहीं किया है तो आप इस तारीख से पहले आवेदन indianrailways.gov.in पर जाकर भेज सकते है।

यहाँ पर हम आपको RRB ALP Exam Date 2024 के बारे में भर्ती के लिए उम्मीदवार किस तारीख को परीक्षा दे सकते है वह साडी जानकारी इस आर्टिकल में हमने बताई हुई है। यदि आप भी आरआरबी एएलपी आवेदन जमा करने की योजना बना रहे है तो आप आवेदन की तिथियां के साथ ही परीक्षा तिथि के बारे में भी जान सकते है।

RRB ALP Exam Date 2024
RRB ALP Exam Date 2024: CBT 1 & 2

RRB ALP Exam Date 2024 Details

Recruitment BoardRailway Recruitment Boards (RRB)
Post NameAssistant Loco Pilot (ALP)
Total Posts5696
CategoryExam
Apply Online Starting Date20 January, 2024
Apple Online Last Date19 February, 2024
Official WEbsiteindianrailways.gov.in

RRB ALP Exam Date 2024

लवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने सहायक लोको पायलट (ALP) के पदों के लिए परीक्षा की तिथियां जारी कर दी है, जिसने भी इस भर्ती में आवेदन किया हुआ है वह यहाँ पर RRB ALP Exam Date 2024 के बारे में जान सकता है। इस बिच RRB ALP परीक्षा में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सलाह देते है की यदि आपने आवेदन अब तक नहीं भेजा है तो आप 19 फरवरी 2024 से पहले आवेदन पत्र भर कर भेज दे – इसके साथ ही यहाँ पर परीक्षा के कार्यक्रम के बारे में भी माहिती देख ले।

सीईएन 01/2024 विज्ञापन के तहत ही RRB ALP 2024 के 5696 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन करा सकते है। Assistant Loco Pilot के 5696 पदों के लिए परीक्षा तिथि की घोषणा हो गयी है अब उम्मीदवारों को जो भी बचे है उनको जल्दी आवेदन करा देना चाइये।

Also Read This:

CG Board Exam 2024, Admit cards issued for Class 10th, 12th download

Indian Navy INCET Exam Date, Admit card released, check on indiannavy.nic.in

NEET UG 2024 (New Update) Exam Dates, Registration And More

JAC Board Admit Card 2024 Out for 10th & 12th, Download Link is here

निचे हमने RRB ALP Exam Date 2024 के बारे में महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में बताया हुआ है जिसको जानकर आप परीक्षा की तैयारी सुनिश्चित कर सकते है:

RRB ALP 2024 Exam Schedule 2024

इसमें जिन उम्मीदवारों ने Assistant Loco Pilot (ALP) के 5696 पदों पर आवेदन किया है वह निचे दिए गयी तालिका की मदद से जानकारी प्राप्त कर सकते है:

ExamDate
RRB ALP CBT 1June to August 2024
RRB ALP CBT 2September 2024
RRB ALP CBATNovember 2024
Document VerificationNovember or December 2024

RRB ALP CBT 1 Exam Date: June and August 2024

आरआरबी एएलपी सीबीटी 1 परीक्षा तिथि के जून और अगस्त 2024 के बीच आयोजित की जाएगी।

यह पहला कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के आधार पर परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा की सटीक तिथि जो अभी घोषित नहीं की गयी है जो की जून से अगस्त के बिच आयोजित हो सकती है।

RRB ALP CBT 2 Exam Date: September 2024

आरआरबी एएलपी सीबीटी 2 परीक्षा तिथि जो सितंबर 2024 में आयोजित की जाएगी।

इसमें CBT 1 पास करने वाले उम्मीदवार पास करने पर दूसरे चरण की CBT-2 में बैठ सकेंगे।

इस बिच सितम्बर के महीने में किसी दिन परीक्षा आयोजित होने की सम्भावना दिखाई दे रही है।

RRB ALP CBAT Date 2024

आरआरबी एएलपी सीबीएटी तिथि जो नवंबर 2024 में आयोजित होने वाली है।

Shortlist for Document Verification

दस्तावेज़ सत्यापन के लिए शॉर्टलिस्ट किये गए उम्मीदवार को नवंबर 2024/दिसंबर 2024 में आयोजित होने की उम्मीद है। इसमें उम्मीदवार को सभी आवश्यक दस्तावेज अनवार्य रूप से भर देना है।

RRB ALP Exam Date 2024 के CBT 1 और 2 से लेकर दस्तावेज़ सत्यापन आयोजित सभी महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में हमने आपको बताया हुआ है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने सहायक लोको पायलट (ALP) के पदों पर भर्ती होने वाली है जिसमे की 5696 रिक्तियों को भरा जायेगा।

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने बताया की Assistant Loco Pilot (ALP) के 5696 पदों की भर्ती के लिए RRB ALP Exam Date 2024 को घोषित किया हुआ है, यदि उम्मीदवार जिन्होंने रेलवे भर्ती बोर्ड के पदों पर आवेदन किया हुआ है या फिर करने वाले है वह CBT 1 और 2 से लेकर दस्तावेज़ सत्यापन के लिए परीक्षा कार्यक्रम को देख सकते है।

यदि आपको आज का आर्टिकल पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ Like, Share और Comment कर सकते है – ऐसे ही हम RRB ALP Exam 2024 के बारे में अपडेट को लेकर आएंगे।

FAQs – RRB ALP Exam Date 2024

What is RRB ALP CBT 1 Exam Date?

आरआरबी एएलपी सीबीटी 1 परीक्षा तिथि के जून और अगस्त 2024 के बिच आयोजित होने वाली है।

What is RRB ALP CBT 2 Exam Date 2024?

आरआरबी एएलपी सीबीटी 2 परीक्षा तिथि जो सितंबर 2024 में आयोजित की जाएगी।

Where to check RRB ALP Exam Date 2024?

इस बिच आप RRB ALP Exam Date 2024 को Official Website indianrailways.gov.in पर ऑनलाइन चेक कर सकते है।

EduTechHindi मे आपका स्वागत है

Leave a Comment