NEET MDS 2024 Registration Last Date: कैसे होगा रजिस्ट्रेशन, जाने पूरी डिटेल्स स्टेप-बाय-स्टेप

NEET MDS 2024 Registration Last Date: नैशनल एलिजिबिलिटी कम इंटरेस्ट टेस्ट (NEET) के मास्टर डेंटल सर्जरी (MDS) एप्लीकेशन फॉर्म को 30 जनवरी 2024 को नेशनल बोर्ड ऑफ़ एग्जामिनेशन (NBEMS) ने जारी कर दिया है। NEET MDS 2024 Registration Last Date19 फरवरी 2024 को है। आप इसे 11:55 pm तक कर सकते हैं।

अगर आप इस परीक्षा में बैठना चाहते हैं और आपने अभी तक इसका आवेदन नहीं किया है, तो आपको इसे 19 फरवरी से पहले जमा कर देना चाहिए। इस लेख में हमने एप्लीकेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया को स्टेप-बाय-स्टेप बताया है, ताकि आपको कोई भी कठिनाई ना हो।

आपका स्वागत है इस आर्टिकल में आज हमलोग बात करने वाले हैं। NEET MDS 2024 Registration Last Date के बारे में आपको बता दें कि MDS 2024 एप्लीकेशन फॉर्म के लिए आपको कुल 20 दिन का समय मिला है। इस परीक्षा को देने का योजना बना रहे हैं, तो NEET MDS 2024 Registration Last Date से पहले आवेदन पत्र को ऑनलाइन कर दें। फॉर्म को ऑनलाइन भरने के लिए हमने आर्टिकल में स्टेप-बाय-स्टेप बताया है। कृपया इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें ताकि आपको आगे बढ़ने में कोई भी समस्या ना हो।

NEET MDS 2024 Registration Last Date
NEET MDS 2024 Registration Last Date

NEET MDS 2024 Registration Last Date-Overview

Article NameNEET MDS 2024 Registration Last Date
NEET MDS 2024 Registration Last Date19th February 2024 (until 11:55 pm)
NEET MDS 2024 Exam Date18th March 2024
NEET MDS 2024 Admit Card Release13th March 2024
Eligibility Criteria– Minimum age: 20 years
– BDS degree or equivalent
– Completion of a 12-month internship by June 2024
– Registration with State Dental Council
Apply NEET MDS 2024 RegistrationDetailed step-by-step process outlined in the blog
NEET MDS 2024 Registration Last Date

NEET MDS 2024 Registration Last Date

जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया है कि NEET MDS 2024 exam का एप्लीकेशन फॉर्म 30 जनवरी से जारी किया गया है, और यह परीक्षा 18 मार्च 2024 को आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक आयोजित की जाएगी। अगर आप इस परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं, तो आपको यह जान लेना चाहिए कि NEET MDS 2024 Registration Last Date 19 फरवरी 2024 है।

आपको ध्यान देना चाहिए कि आप इस एग्जाम के लिए आवेदन पत्र 19 फरवरी से पहले ऑनलाइन भर सकते हैं, और इसके लिए आपको एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया का ध्यान रखना चाहिए।

NEET MDS 2024 Exam Date

NEET MDS 2024 एप्लीकेशन को ऑनलाइन करने की अंतिम तिथि 19 फरवरी 2024 है और इसका एग्जाम 18 मार्च 2024 को लिया जाएगा। आपको बता दे कि एप्लीकेशन प्रोसेस ऑनलाइन होगी। इसके लिए आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करना होगा और सभी डिटेल्स और डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा, साथ ही एप्लीकेशन फीस भी देनी होगी। अगर आपने एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय कुछ गलतियां कर दी हैं और उन्हें सबमिट कर दिया है, तो उसके लिए 22 फरवरी से लेकर 25 फरवरी तक आप इसे दोबारा चेक और इसमें कोरेक्शन कर सकते हैं। अगर फिर भी कोई समस्या होती है, तो 5 से 7 मार्च तक 2 दिन के लिए कोरेक्शन विंडो ओपन होगी, जिसमें आप अपनी गलतियों को सुधार सकते हैं।

NEET MDS 2024 Admit Card

एप्लीकेशन प्रोसेस को खत्म करने के बाद, आप एक बार जरूर कन्फर्म करें कि आपके द्वारा दी गई सारी डिटेल्स सही हैं। आधिकारिक वेबसाइट द्वारा जारी किया गया है कि NEET MDS 2024 admit card, 13 मार्च 2024 को जारी किए जाएंगे और एडमिट कार्ड उन्ही को मिलेगा जो एप्लीकेशन फॉर्म को सही तरीके से अप्लाई किए होंगे। एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहेंगे, जिसमें एक्टिव लिंक आपको प्रदान किया जाएगा जहां से आप सभी विवरण को देखकर NEET MDS 2024 admit card को डाउनलोड कर सकते हैं।

NEET MDS 2024 Exam-Eligibility Criteria

NEET MDS 2024 Exam में बैठने के लिए, आपको Eligibility Criteria को पूरा करना बहुत जरूरी है। अगर आप इस एग्जाम को देने वाले हैं, तो इस लेख में दिए गए सारे तथ्यों को ध्यान से पढ़ें। आपको बता दे कि एग्जाम में बैठने के लिए, आपके पास BDS की डिग्री होनी चाहिए या इसके बराबर 12 माह की इंटर्नशिप होनी चाहिए। जो कैंडिडेट इस एग्जाम के एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा नहीं कर पाएंगे, वे इस एग्जाम से वर्जित कर दिए जाएंगे।अगर Age Limit की बात करें तोआपकी उम्र 20 साल से अधिक होनी चाहिए |

Eligibility CriteriaRequirements
Age LimitMinimum age of 20 years.
BDS DegreeGraduates from a DCI-recognized university or institution with a Bachelor of Dental Surgery (BDS) degree.
Internship CompletionSuccessful completion of a 12-month required rotational internship by June 30, 2024.
RegistrationMust be registered with the State Dental Council (SDC) or Dental Council of India (DCI) either permanently or temporarily.
Fraudulent DocumentationAny candidate found to have submitted fraudulent eligibility documentation may have their candidature revoked at any point during the admissions process.
NEET MDS 2024 Registration Last Date

Apply NEET MDS 2024 Registration-Step by Step

एग्जामिनेशन में बैठने वाले हर बच्चों को यह पता होनी चाहिए कि NEET MDS 2024 Registration Last Date 19 फरवरी तक है। इससे पहले आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भर लेना है। इस आर्टिकल में रजिस्ट्रेशन करने का हर स्टेप्स को बताया है। नीचे दिए गए सारे स्टेप्स को फॉलो करें:

NEET MDS 2024 Registration Last Date
  • सबसे पहले आपको नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है: https://nbe.edu.in/.
  • होम पेज पर जाने के बाद Neet MDS क्षेत्र को चयन करें और उसे क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन करते समय आपको लॉगिन करने के लिए पासवर्ड मिल जाएगा।
  • लॉगिन करने के बाद NEET MDS 2024 application form खुल जाएगा।
  • इसमें आपको सभी विवरण भरना होगा।

सक्सेसफुल सबमिशन के बाद रिसीप्ट को डाउनलोड करें और उसे प्रिंट करवा कर अपने पास रखें ताकि आगे चलकर एडमिट कार्ड निकालने में कोई भी दिक्कत ना हो।

Conclusion

उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल बहुत पसंद आई होगी। मेरे लिए, हमने इस आर्टिकल में बताया है कि NEET MDS 2024 Registration Last Date साथ ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बारे में। अगर अपने इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताय, और ऐसेही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने केलिय EduTechHindi.com से जुड़े रहे |

Read Also:

RRB ALP Exam Date 2024: CBT 1 & 2 में 5696 रिक्त पदों के लिए परीक्षा शेड्यूल जारी

UIIC AO Exam Date 2024, Download Your Admit Card Now

CG Board Exam 2024, Admit cards issued for Class 10th, 12th download

EduTechHindi मे आपका स्वागत है ! मेरा नाम लकी कुमार है, मैं तीन साल से शिक्षा और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में लेखन कर रहा हूं | मैंने इस समय के दौरान Education और Tech पर अनेक लेख तैयार किए हैं, जो लोगों को नई जानकारी प्रदान करने और उन्हें तकनीकी क्षेत्र में सामर्थ्यपूर्ण बनाने में मदद करते हैं।

Leave a Comment