lock your aadhaar card: अपने आधार कार्ड को घर बैठे एक SMS से करे लॉक और अनलॉक, जाने पूरा प्रोसेस

lock your aadhaar card: आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा जारी किये जाने वाला 12 अंको का कार्ड होता है जो हर किसी के पास जरूर होता है इससे भारतीय नागरिक की आइडेंटिटी पता चलती है, लेकिन इसमें अपनी पर्सनल जानकारी भी सेव हुई होती है इससे लोगो को दर सताता है की कोई इस आधार कार्ड का दुरूपयोग न कर ले। वैसे में आप एक ट्रिक की मदद से आधार कार्ड को SMS से लॉक या फिर अनलॉक तुरंत कर सकते है।

आप अपने आधार कार्ड को (lock your aadhaar card) लॉक और अनलॉक दो तरीको से कर सकते है, पहला आप UIDAI की ओफ्फिसाल वेबसाइट के जरिये लॉक और अनलॉक कर सकते है और दूसरा आप सिर्फ एसएमएस के कोड के जरिये घर बैठे कर सकते है। यह सारा प्रोसेस हमने इस आर्टिकल में बताया हुआ है जहा आप लास्ट तक पढियेगा।

lock your aadhaar card
lock your aadhaar card Full Process

lock your aadhaar card

आधार कार्ड को लॉक और अनलॉक करना बेहद ही आसान है वैसे में आप यह तरीका नहीं जानते है तो हमने इसकी जानकारी इस आर्टिकल में बताया हुआ है। आधार कार्ड को SMS से लॉक करना बहुत ही आसान है, इस प्रक्रिया को कोई भी कर सकता है। यदि आप आधार कार्ड को लॉक और अनलॉक करने के लिए बैठे तो आपको कुछ बातो का ध्यान रखना होगा:

  • आपके मोबाइल नंबर को आपके आधार कार्ड से लिंक होना जरुरी है।
  • आपके पास यदि आधार कार्ड नहीं है तो आपके आधार कार्ड के अंतिम 4 अंक पता होने चाइये।

यदि यह चीजे आपके पास है तो आप आसानी से दो तरीको में से कोई भी तरीके का इस्तेमाल करके lock your aadhaar card कर सकते है या फिर अनलॉक। दोस्तों तो ज्यादा देर न करते हुए चलिए हम इसका तरीका जानते है।

अपने आधार कार्ड को लॉक और अनलॉक कैसे करे?

  • इसमें सबसे पहले आपको UIDAI की वेबसाइट पर जाना है: https://resident.uidai.gov.in/aadhaar-lockunlock
  • होमपेज पर आ जाने के बाद आपको My Aadhaar पर क्लिक करना है और बादमे Aadhaar Services पर क्लिक करना है।
  • उस पेज पर आ जाने के बाद आपको Lock/Unlock Biometrics पर क्लिक कर देना है, अब आपको 12 अंकों का आधार नंबर और कैप्चा कोड को लिख लेना है।
  • अब आपको वह पर Send OTP ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर जो ओटीपी आएगा उसको याद रखकर वेबसाइट में फील कर देना है।
  • आप देख सकेंगे की आपके पास बायोमेट्रिक डेटा को Lock /Unlock करने का ऑप्शन आ जायेगा, आपको Lock बटन पर क्लिक करना है।

इस तरीके से आप lock your aadhaar card एक ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से कर सकते है। जभी भी आपको बायोमेट्रिक डेटा को अनलॉक करने की आवश्यकता होगी तो आप इसी तरीके से अनलॉक पर क्लिक करके आप अपने आधार कार्ड को अनलॉक कर सकते है।

एसएमएस के जरिये घर बैठे आधार कार्ड को लॉक कैसे करे?

एसएमएस के जरिये आधार कार्ड को लॉक करने के लिए आपको GETOPTआधार नंबर का 4 या 8 नंबर लिख लेना होगा और इसे फिर मोबाइल फोन से 1947 पर एक SMS को भेजना होगा। इसके बाद आपको उसी नंबर से 6 अंकों का OTP आएगा, बादमे लॉकिंग रिक्वेस्ट के लिए आपको LOCK UIDआधार नंबर का 4 या 8 नंबर OTP लिख लेना है और फिर इसे 1947 पर फिरसे भेज देना है।

यह भी पढ़े –

Most Expensive Book: दुनिया की सबसे महंगी किताब, अरबों की इस किताब का मालिक कौन

Meesho Work From Home: मीशो के साथ जुड़कर कमाए महीने के 50 हजार रुपये

Fedex Data Entry Jobs: सिर्फ एक घंटे का काम और $16-$25 कमाए, जाने डाटा एंट्री जॉब्स कैसे करे?

अब आपको उसी नंबर से जिनपर आपका आधार कार्ड लिंक है उस पर एक कंफर्मेशन मैसेज आ जायेगा यह सुनिश्चित करने के लिए की आपका अब आधार कार्ड लॉक हो चूका है। अब उसी फिरसे प्रॉसेस को आजमाते हुए आधार कार्ड को अनलॉक करना है तो फिर आप 1947 पर UNLOCK UIDVID के 6 या 8 अंक OTP को भेजना होगा जिससे आपका आधार कार्ड अनलॉक हो जायेगा।

निष्कर्ष

हमने यहाँ पर lock your aadhaar card के तहत आपको अपने आधार कार्ड को लॉक और अनलॉक में दो तरीके से बताया हुआ है पहला आप ऑफिसियल वेबसाइट के जरिये यह कर सकते है और दूसरा आप घर बैठे एसएमएस के जरिये अपने आधार कारक को लॉक या अनलॉक कर सकते है। यदि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते है जिसकी मदद से वह भी तरीका जान सकते है।

Important Links

Official WebsiteClick Here
lock your aadhaar cardClick Here

EduTechHindi मे आपका स्वागत है

Leave a Comment