5 Free Google Course: अगर आप भी 2024 में कुछ नया करने या सिखने का सोच रहे है तो 5 Free Google Course को जरूर सीखे जो आपके जीवन में बहुत काम आएगा। आज इस आर्टिकल में हमलोग ऐसे 5 फ्री कोर्स को सिखने वाले है जो गूगल के तरफ से फ्री में सिखाया जाता है, इन कोर्स के मदद से आप Digital Marketer और Machine Learning में एक्सपर्ट बन सकते है। अगर आप कुछ नहीं भी जानते होंगे फिर भी आप इन कोर्स को करके गूगल के द्वारा सर्टिफिकेट भी ले सकते है जो आपके फ्यूचर में काम आएंगे।
आपका स्वागत है इस आर्टिकल में आज हमलोग 5 Free Google Course के बारे में जानने वाले है जो बिकुल ही फ्री है और इन कोर्स को करने केलिए आपको किसी भी तरह का सर्टिफिकेट नहीं माँगा जायेगा। इस लेख में कुल 5 तरह के कौसरसे के बारे में बताया जायेगा जैसे की Google Digital Garage: Fundamentals of Digital Marketing Machine Learning Crash Course (MLCC) Google Cloud Training Google Cloud Platform Fundamentals: Core Infrastructure और Android Basics: User Interface।
Google Digital Garage: Fundamentals of Digital Marketing
Google Digital Garage: Fundamentals of Digital Marketing एक फ्री गूगल कोर्स है इसे कोई भी अपने फॉउण्डेशनल स्किल को digital marketing में बढ़ा सकता है। आपको बता देकि ये कोर्स ऑनलाइन है और इसमें आपको online marketing और basic understanding of key concepts and strategies को फुल डिटेल के साथ पढ़ाया जाता है। और साथ ही में इस फ्री गूगल कोर्स में सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO), social media marketing, content marketing, email marketing, और online advertising को सिख्या जायेगा।
अगर आप भी चाहते है की डिजिटल मार्केटिंग में हर पहलु को समझे और एक्सपर्ट बने तो ये 5 Free Google Course में से Fundamentals of Digital Marketing कोर्स को जरूर करे। इस कोर्स को सिखने केलिए आपको Google Digital Garage प्लेटफार्म पर जाना होगा और इस कोर्स को कोई भी कर सकते है। अगर आप इस कोर्स को कम्पलीट कर लेते है तो आपको एक गूगल के तरफ से सर्टिफिकेट दिया जायेगा जो डिजिटल मार्केटिंग में जॉब केलिए काम आ सकता है।
Machine Learning Crash Course (MLCC)
Machine Learning Crash Course (MLCC) एक Top 5 Free Google Course में से एक है, इस कोर्स को इस तरह डिज़ाइन किया गया है की अगर कोई भी Machine Learning के बारे में थोड़ा बहुत भी नहीं जनता है और सुरवात से सीखना चाहते है तो इस कोर्स को फ्री में कर सकते है। इस Machine Learning Crash Course को TensorFlow के द्वारा होस्ट किया गया है, इस कोर्स में supervised learning, unsupervised learning, neural networks, feature engineering, और model deployment जैसे बेसिक फंडामेंटल कॉन्सेप्ट्स को सिखाया जाता है।
MLCC के कोर्स का फॉर्मेट instructional videos, readings, और hands-on exercise के होते है, ये कोर्स लगभग 15 घंटा का होता है। MLCC को कोई भी सिख सकता है इसकेलिए कोई सर्टिफिकेट जरुरी नहीं होता है, इस कोर्स को गूगल के द्वारा को सिखाया जाता है। और हा अगर आप इस कोर्स को कम्पलीट कर लेते है तो आपको गूगल के तरफ से सर्टिफिकेट दिया जायेगा जो आपको Machine Learning के फ्यूचर में काम आएगा।
Google Cloud Training
Google Cloud Training एक कोर्स है जो गूगल क्लाउड के द्वारा प्रोवाइड करवाया जाता है, इस कोर्स के द्वारा Google Cloud Platform (GCP), includes infrastructure as a service (IaaS), platform as a service (PaaS), और software as a service (SaaS) जैसे प्लेटफार्म को यूज़ करना सिखाता हैं। अगर आप भी Google Cloud Training को सीखना चाहते है तो इस 5 Free Google Course से जुड़कर सिख सकते है।
Google Cloud Training Course में हर तरह के कॉन्सेप्ट्स को सिखाया जाता है जैसे की infrastructure, data and machine learning, application development और बहुत कुछ। अगर आप इस कोर्स को खत्म कर देते है तो आपको Google Cloud के तरफ से सर्टिफिएस्ते दिए जायेंगे, इस कोर्स में आपको हर तरह के सर्टिफिकेट दिए जायेंगे जैसे की Cloud Engineer, Data Engineer और Associate Cloud Engineer।
Google Cloud Platform Fundamentals: Core Infrastructure
Core Infrastructure एक फ्री कोर्स हैं जो Google Cloud के तरफ से प्रोवाइड करवाया जाता है, अगर आप इस Core Infrastructure को सीखना चाहते है तो Coursera प्लस्टफोर्म पर जाकर सिख सकते है। इस कोर्स में virtual machines (VMs), storage options, networking, identity और access management जैसे कॉन्सेप्ट्स को पढ़ाया जाता है। आपको बता देकि इस कोर्स के द्वारा कोई भी सर्टिफिकेट नहीं दिया जायेगा।
Android Basics: User Interface
Android Basics: User Interface एक 5 Free Google Course है जो Udacity और गूगल के साथ collaborate करके कोर्स को निकाला गया है। आपको बता देकि इस कोर्स को specially Android applications को सिखने वालो केलिए बनाया गया है, इस कोर्स को video lessons, quizzes, और hands-on projects से स्ट्रक्चर्ड किया गया है। Android Basics: User Interface कोर्स को कम्पलीट करने के बाद आपको एक Udicity के तरफ से सर्टिफिकेट दिया जायेगा जो आपके अचीवमेंट को दर्शायेगा।
Conclusion
आज हमने इस लेख में कुल 5 Free Google Course के बारे में बताया है जो आपको जरूर सीखनी चाहिए, हम उम्मीद करते है की ये आर्टिकल आपको बहुत काम आएगी। अगर आपने इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share and Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताय, और ऐसेही करियर और सरकारी जॉब्स के रिलेटेड इनफार्मेशन केलिए edutechhindi.com से जुड़े रहे |
Read Also
5 Google AI Course Free: बिलकुल फ्री में सीखे लाखो सैलरी वाले कोर्स, ऐसे कर सकते है पढ़ाई
VKSU Part 1 Exam Form Filling Started For 1st Semester 2023-27
Periyar University Result 2024 out Check UG, PG Courses Direct Link