Haryana Board Exam 2024 Date Out, Check 10th & 12th Exam Dates

हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (एचबीएसई) ने Haryana Board Exam 2024 Date जो 10वि और 12वि के परीक्षा की तिथियां जारी की है, यदि आप इन कक्षा में पढ़ाई कर रहे है तो हरियाणा बोर्ड ने HBSE Date Sheet 2024 को ऑफिसियल वेबसाइट bseh.org.in पर परीक्षा तिथियों को जारी कर दिया है। छात्र यहाँ पर परीक्षा कार्यक्रम का पूरा विवरण देख सकते है और अपनी बोर्ड की परीक्षा के लिए तैयार हो सकते है।

इस नए आर्टिकल में आपका स्वागत है, आज हम 10वि और 12वि परीक्षा के छात्र के Haryana Board Exam 2024 Dates के कार्यक्रम को लेकर आये है, जिससे की छात्र अपनी परीक्षा के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है। इस घोषित तारीख के अनुसार, एचबीएसई कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी से 26 मार्च, 2024 तक चलेगी। दूसरी तरफ एचबीएसई कक्षा 12वीं की बात करे तो यह 27 फरवरी से 02 अप्रैल, 2024 तक चलने वाली है।

यदि आप Haryana Board Exam 2024 Date के बारे में अधिक जानना चाहते है तो आपको हमारे इस लेख को अंत तक देखना होगा, यहाँ पर हमने Haryana Board Class 10, 12 Date Sheet 2024 को जारी किया हुआ है।

Haryana Board Exam 2024 Date Out

Haryana Board Exam 2024 – Overview

Board NameHaryana Board of School Education (HBSE)
Article of NameHaryana Board Exam 2024 Date
Exam NameHBSE 10th & 12th Exam 2024
CategoryExam
Exam ModeOffline
Exam Time Duration03 Hours
Official Websitehttps://bseh.org.in/

क्लास 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाएं जारी हो गयी – Haryana Board Exam Date 2204

इस लेख में आपका स्वागत है, यदि आप हरयाणा में क्लास 10वि और 12वि बोर्ड के लिए पढ़ाई कर रहे है तो Official रूप से ऑनलाइन मोड के माध्यम से कHBSE Date Sheet 2024 for Class 10th and 12th को जारी किया हुआ है। इस हरियाणा बोर्ड कक्षा 10, और 12 की डेट शीट में आपको एचबीएसई परीक्षा तिथियों, परीक्षा समय, विषय के नाम और कोड जैसी महत्वपूर्ण जानकारी शामिल है।

ExamClassDateTime
Diploma in Elementary Education (D.El.Ed)1st & 2nd year (Reappear/Special Chance/Mercy Change)Feb./March – 202412:30 PM to 3:30 PM

हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) ने अपनी Official Website https://bseh.org.in/ पर Haryana Board Exam 2024 Date को जारी कर दिया है, इस कक्षा में जो भी उम्मीदवार पढ़ाई कर रहे है जिनको बोर्ड की परीक्षाएं बाकी है वह यहाँ पर Class 10 और 12 के HBSE Date Sheet 2024 को देख सकता है और इसको आप PDF स्वरूप डाउनलोड भी कर सकते है।

HBSE Date Sheet 2024 Class 10

यदि आप HBSE Class 10 में पढ़ाई कर रहे है तो यह आपके लिए है, 10वि परीक्षा की तिथि 2024 27 फरवरी से 26 मार्च 2024 तक जारी रहेगी। यह परीक्षा एक पाली में आयोजित की जाएगी और यह परीक्षा परीक्षा की आवधिक 3 घंटे होने वाली है।

DatesSubjects
February 27, 2024Punjabi/ IT & ITES (For SLCE Faridabad Only)/ Sanskrit Grammar
March 02, 2024Hindi
March 05, 2024Physical & Health Education/ Sanskrit/ Urdu/ Drawing/ Agriculture/ Computer Science/ Home Science/ Music (Hindustani)/ Animal Husbandry/ Dance/ Sanskrit Literature
March 07, 2024English
March 12, 2024Mathematics
March 15, 2024Retail/ Security/ Automobile/ IT&ITES/ Beauty & Wellness/ Physical Education/ Agriculture Paddy Farming/ Travel Tourism Hospitality/ Apparel Fashion Design/ Banking and Finance Services/ Banking and Insurance Services/ Patient Care Assistant
March 19, 2024Science
March 26, 2024Social Science

HBSE Date Sheet 2024 Class 12

HBSE 12th Date Sheet 2024 के अनुसार, बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी से 02 अप्रैल, 2024 तक चलने वाली है, 12वि कक्षा में पढ़ते छात्र यह ध्यान दे की परीक्षा एक ही पाली में आयोजित की जाएगी और परीक्षा की अवधि 3 घंटे होने वाली है।

DatesSubjects
February 27, 2024Computer Science/ IT & ITES (For SLCE Faridabad Only)
February 28, 2024Retail/ Automobile/ IT&ITES/ Patient Care Assistant/ Physical Education & Sports/ Beauty & Wellness/ Travel Tourism & Hospitality/ Agriculture Paddy Farming/ Media Animation/ Banking and Finance Services/ Banking and Insurance Services/ Apparel Fashion Desing/ Office Secretaryship and Stenography in Hindi and English/ Sanskrit Grammar Part-2
March 01, 2024Sanskrit, Urdu, BioTechnology
March 04, 2024Chemistry/ Accountancy/ Public Administration
March 05, 2024Agriculture/ Philosophy
March 06, 2024Hindi (Core/ Elective)
March 11, 2024Physics/ Economics
March 13, 2024Political Science
March 14, 2024Home Science
March 16, 2024Punjabi
March 18, 2024Geography
March 20, 2024Physical Education
March 22, 2024English (Core/ Elective)
March 27, 2024Mathematics
March 28, 2024Sociology/ Entrepreneurship
March 29, 2024Music Hindustani/ Business Studies
March 30, 2024Fine Arts/ Sanskrit Literature Veda Theory
April 01, 2024History/Biology
April 02, 2024Military Science/ Dance/Psychology/Sanskrit Vyakaran

How to Download Haryana Board Date Sheet 2024?

हरयाणा बोर्ड के लिए कक्षा 10वीं या 12वीं में पढ़ रहे छात्र अपनी पीरक्षा तिथि की सूचि को प्राप्त करना चाहते है तो यहाँ पर हमने Haryana Board Date Sheet 2024 को जारी कर दी है। आप यहाँ पर बताये गए चरणों के पालन से आसानी से Date Sheet PDF को Download कर सकते है और परीक्षा के बारे में रणनीति बना सकते है।

एचबीएसई कक्षा 10वीं या 12वीं परीक्षा 2024 के लिए छात्र उपस्थित होने जा रहे है उनको परीक्षा तिथि देखने के लिए यह करना होगा:

Step 1: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर जाए।

Step 2: इसके बाद छात्र को Website के Homepage पर बोर्ड परीक्षा के घोषणा अनुभाग पर क्लिक करना होगा।

Download Haryana Board Date Sheet 2024
Download Haryana Board Date Sheet 2024

Step 3: इसके बाद आपको ‘Haryana Board Exam 2024’ लिंक पर Click करना होगा, जिसमे आपको कक्षा 10वीं या 12वीं की अलग अलग परीक्षा Date शीट का चयन कर सकते है।

Step 4: इसके बाद छात्र को एचबीएसई 10वीं, 12वीं टाइम टेबल 2024 की एक PDF Download करने के लिए होगी, उसे सहेजे पर क्लिक कर सकते है।

इन चरणों का पालन करके छात्र Haryana Board Exam 2024 Date तक पहुंच सकते है, छात्र के लिए आसान बनाने के लिए हमने यहाँ पर Haryana Board Date Sheet 2024 Download Link प्रदना किया है उस पर क्लिक करके आप सीधे हरयाणा बोर्ड परीक्षा की तिथियां जान सकते है।

Important Links

Haryana Board Official WebsiteClick Here
Haryana Board Date Sheet 2024 LinkClick Here
Haryana Board Latest Update Click Here

Also Read:

BEL Apprentice Recruitment 2024: 115 पदों के लिए bel-india.in पर ऐसे करे आवेदन

CG Police CAF Bharti 2024: छत्तीसगढ़ में सशस्त्र बल के अंतर्गत 133 पदों पर भर्ती, ऐसे करे आवेदन

Low Stress Jobs: 10 कम तनाव वाले Jobs In India जिसको पा लिया तो जिंदगी बन जाएगी

Conclusion

यहाँ पर हमने हरियाणा बोर्ड के लिए पढ़ रहे कक्षा 10वीं या 12वीं के छात्रों के लिए Haryana Board Exam 2024 Date के बारे में जानकारी दी है, यहाँ से आप अपनी कक्षा के बोर्ड की HBSE Board Date Sheet 2024 को Download कर सकते है और हमने यहाँ पर एक लिंक प्रदना की हुई है जिससे आप सीधे इसको प्राप्त कर सकते है।

हमारे इस लेख यदि आपको कुछ जानकारी मिली है तो आप हमारे इस आर्टिकल को Like, Share और Comment कर सकते है, यदि आपके मित्र इसी 10वीं या 12वीं कक्षा में पढ़ रहे है तो उनको भी यह Share कर सकते है।

EduTechHindi मे आपका स्वागत है

Leave a Comment