JEE Mains Exam 2024 Session 2 Registration: JEE Mains परीक्षा 2024 का रजिस्ट्रेशन हुआ आज से शुरू, जाने आवेदन कैसे करते है

JEE Mains Exam 2024 Session 2 Registration को जारी कर दिया गया है। कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर JEE Mains Exam 2024 Session 2 का Registration कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने के लिए, इंस्ट्रक्शन के अनुसार अपने सभी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड कर देना होगा। इनके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर और जानकारी ले सकते है | और इस एग्जाम के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

JEE Mains Exam 2024 Session 2 Registration
JEE Mains Exam 2024 Session 2 Registration

आपका स्वागत है! आज हमJEE Mains Exam 2024 Session 2 Registration करने के बारे में चर्चा करेंगे, जो 2 February 2024 से शुरू हो गया है। रजिस्ट्रेशन करने के लिए NTA JEE की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर किया जा सकता है। एप्लीकेशन फी के बारे में बात करें तो, पेपर 1 और पेपर 2 के लिए ₹1000 जनरल कैटेगरी के लिए है, जबकि ₹800 जनरल फीमेल कैंडिडेट्स के लिए है, जो ऑल ओवर इंडिया में हैं। और अधिक जानकारी के लिए, इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें। साथ ही, हमने इसके साथ रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप बताया है।

JEE Mains Exam 2024 Session 2 Registration-Overview

TopicDescription
ExamJEE Mains Exam 2024 Session 2
Start of RegistrationFebruary 2, 2024
Last Date for RegistrationMarch 2, 2024
Last Date to Complete Application FeeMarch 2, 2024
City Intimation Slip AvailabilityThird week of March 2024
Admit Card Download3 days before the actual date of the examination
Exam DatesApril 1 to April 15, 2024
Result Announcement DateApril 25, 202
JEE Mains Exam 2024 Session 2 Registration

JEE Mains Exam 2024 Session 2 Registration

JEE Mains Exam 2024 Session 2 के Registration पेपर को 2 फरवरी से लेकर 2 मार्च तक के बीच में किया जा सकता है। साथ ही, JEE Mains Exam 2024 Session 2 Registration के एप्लीकेशन फीस को 2 मार्च तक पूरा कर देना आवश्यक है। इसके अलावा, एग्जाम से 3 दिन पहले, JEE Mains Exam 2024 Session 2 Admit Card को जारी किया जाएगा और हो सकता है कि 1 April से लेकर 15 April 2024 के बीच, आपकी एग्जामिनेशन की प्रक्रिया सम्पन्न की जाएगी |

JEE Mains Exam 2024 Session 2 Registration- Eligibility & Criteria

जैसे की हम जानते हैं कि JEE Main नेशनल लेवल का होता है, जो Ungraduated इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के लिए कंडक्ट की जाती है। इस एग्जाम को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित किया जाता है और इस एग्जाम को पास करना छात्रों के लिए बहुत मुश्किल होती है। आपको बता दूं कि इस एग्जाम में बैठने के लिए NTA JEE Main 2024 eligibility criteria को फुलफिल करना होता है।

अगर बात करें एजुकेशन क्वालीफिकेशन की तो, ट्वेल्थ पास करने के बाद सरिता, मैथमेटिक्स और फिजिक्स कंपलसरी होनी चाहिए। आगे की बात करें तो, JEE Main 2024 के लिए कोई भी एज लिमिट नहीं लगाई गई है, और 12वीं पास के किसी भी छात्र को इस एग्जाम में बैठने का मौका मिलता है। साथ ही, एग्जाम में बैठने के लिए 75 परसेंटाइल मार्क्स आना आवश्यक है, जिसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री, और मैथमेटिक्स में कम से कम 50% होना चाहिए। अगर इससे कम होता है तो, आप ऑफिस एग्जाम को नहीं दे सकते हैं।

अगर आप ड्रॉप लेकर JEE Main Exam 2024 की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको बता दूं कि आपके पास मात्र 3 साल का टाइम दिया जाएगा, जिसका मतलब है कि आप सिर्फ तीन बार ही इस एग्जाम में बैठ सकते हैं। यदि आप JEE Main 2024 के एग्जाम में बैठने का निर्णय किया है, तो इंस्ट्रक्शन के अनुसार, आपको सभी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना होगा, अन्यथा आप इस एग्जाम से बाहर किए जा सकते हैं।

JEE Mains Exam 2024 Session 2 Registration Process

JEE Mains Exam 2024 Session 2 Registration करने के लिए आपको नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

JEE Mains Exam 2024 Session 2 Registration
JEE Mains Exam 2024 Session 2 Registration
  1. सबसे पहले, आपको नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के वेबसाइट पर जाना है।
  2. होम पेज पर जाने के बाद, “New Candidate Registration” पर क्लिक करें।
  3. अब आपको चुनना होगा कि आप इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म को किस मोड में भरना चाहते हैं – आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासवर्ड, और ABC ID के साथ।
  4. रजिस्ट्रेशन करने के लिए, आपको सभी आवश्यक डिटेल्स को भरना होगा।
  5. ध्यान रखें कि आप अपनी डिटेल्स को सही स्पेलिंग के साथ भरें।
  6. डिटेल्स भरने के बाद, “Submit” वाले बटन पर क्लिक करें।
  7. रजिस्ट्रेशन के बाद, आपको एक स्लिप मिलेगी जिसे आपको प्रिंट करवा लेना है।
  8. रजिस्ट्रेशन के बाद, आपको फोटोग्राफ और मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा।
  9. इसके बाद, आपको JEE Main 2024 registration fees को जमा कर देना होगा, और पेमेंट स्लिप को प्रिंट करवा लेना है या फिर उसे पेज को डाउनलोड करना होगा।
  10. Candidates ऑफिशियल गाइडलाइन्स को फॉलो करें और NTA वेबसाइट से अपडेटेड रहें।
  11. अगर कोई भी इशू हो, तो आप कमेंट बॉक्स में कुछ भी पूछ सकते हैं, और आपको उसका जवाब आधे घंटे के अंदर प्रदान किया जाएगा।

JEE Mains Exam 2024 Session 2 Registration Fees

यह आपको जानना बहुत जरूरी है कि JEE MAINS EXAM पेपर वन और पेपर 2 का फीस एक ही बार लेनी जाती है। जनरल कैटेगरी के लिए ₹1000, जनरल फीमेल कैटेगरी के लिए ₹800, Gen-EWS/OBC (NCL) के लिए ₹900, Gen-EWS/OBC (NCL) फीमेल के लिए ₹800, और SC/ST/PWD/Transgender सभी के लिए ₹500 लिए जाएगेएक बात का ध्यान रखें कि अब जब भी रजिस्ट्रेशन फीस को जमा करें, रसीप्ट का प्रिंट आउट जरूर निकालें।

CategoryGenderRegistration Fee (INR)
GeneralMale1000
GeneralFemale800
Gen-EWS/ OBC (NCL)Male900
, Gen-EWS/ OBC (NCL)Female800
SC/ST/PWD/TransgenderAll500
JEE Mains Exam 2024 Session 2 Registration

हम उम्मीद करते हैं कि JEE Mains Exam 2024 Session 2 Registration के बारे में हमने जो भी बताया है, आपको सारी चीज समझ में आई होगी। अगर आपने इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताय, और ऐसेही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने केलिय EduTechHindi.com से जुड़े रहे |

Read Also:

PM Vishwakarma Yojana 2024: इस योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करे, पात्रता और बहुत कुछ जाने

Haryana Home Guard Vacancy 2024: अंतिम तिथि, आयु सिमा, शैक्षिणिक योग्यता और आवेदन शुल्क

12th UP Board Admit Card: Active Link is Here, Download Your Admit Card Now

EduTechHindi मे आपका स्वागत है ! मेरा नाम लकी कुमार है, मैं तीन साल से शिक्षा और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में लेखन कर रहा हूं | मैंने इस समय के दौरान Education और Tech पर अनेक लेख तैयार किए हैं, जो लोगों को नई जानकारी प्रदान करने और उन्हें तकनीकी क्षेत्र में सामर्थ्यपूर्ण बनाने में मदद करते हैं।

Leave a Comment