Pariksha Pe Charcha 2024: परीक्षा पे चर्चा (PPC) 2024 जो भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जाने वाला वार्षिक कार्यक्रम है, PPC 2024 जो मुख्या रूप से प्रधानमंत्री द्वारा परीक्षा से संबंधित तनाव को कम करने का सवांद है। इस Pariksha Pe Charcha 2024 में जो भी छात्र कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल में पढ़ते है तो फरवरी, 2024 मे होने वाली 10वीं या 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में बैठने वाले इस PPC 2024 के कार्यक्रम में भाग ले सकते है।
हमारे इस आर्टिकल में आपका स्वागत है, हमने यहाँ पर Pariksha Pe Charcha 2024 Registration के बारे में जानकरी दी है की कैसे आप PPC 2204 में पूंजीकरण कर सकते है। आपको बतादे की पंजीकरण करने की अन्तिम तिथि 12 जनवरी, 2024 निर्धारित की गयी है, इसलिए छात्र इससे पहले पूंजीकरण करके कार्यक्रम में शामिल हो सकते है।
इस लेख में हमने पूंजीकरण करने की प्रक्रिया और कुछ महत्वूर्ण लिंक्स को प्रदना किया हुआ है जिसकी मदद से छात्र आसानी से Pariksha Pe Charcha 2024 के लिए आवेदन Online भेज सकते है और हमने Certificate Download Link भी प्रदान क्या हुआ है तो अंत तक देखना न भूले।
Pariksha Pe Charcha 2024 Overview
Event Name | Pariksha Pe Charcha 2024 |
Name of the Article | Pariksha Pe Charcha 2024 Registration |
Category | Career |
Mode of Registration | Online |
Registration Last Date | 12th Jan, 2024 |
Pariksha Pe Charcha Event Date | 29 January 2024 |
Location Name | Town-Hall at Bharat Mandapam, ITPO, Pragati Maidan, New Delhi |
Time | 11 am |
Official Website | innovateindia.mygov.in |
परीक्षा पे चर्चा 2024 के रजिस्ट्रेशन के बारे में जानिए, कब है अंतिम तिथि – Pariksha Pe Charcha 2024 Registration
आप सभी छात्र का हम हार्दिक स्वागत करते है, जहा आप इस परीक्षा पे चर्चा 2024 कार्यक्रम में भाग लेना चाहते है। यहाँ हम आपको Pariksha Pe Charcha 2024 Registration प्रक्रिया के बारे में बाते करने वाले है और आप कैसे इस PPC 2024 में शामिल हो सकते है इन चर्चा पर आज हम बात करेंगे।
इस बिच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्कूली छात्र, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत वाले “परीक्षा पे चर्चा 2024” के 7वें संस्करण के लिए MyGov पोर्टल पर 1 करोड़ से अधिक पंजीकरण दर्ज किये गए है, इसलिए यदि आप Pariksha Pe Charcha 2024 में पूंजीकरण करना चाहते है तो 12 जनवरी, 2024 से पहले करा सकते है।
Also Read:
MPSC Civil Services Recruitment 2024: 274 पदों पे आई भर्ती जल्दी करे Apply
5 Best Schools In India 2024: अपने बच्चो को इन स्कूल में नाम लिखवाय करियर सेट हो जायेगा
5 High Stress Jobs: भूल कर भी न करे ये जॉब्स जिंदगी बन जाएगी नर्क
इस वर्ष यह कार्यक्रम 29 जनवरी को सुबह 11 बजे से भारत मंडपम, आईटीपीओ, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में टाउन-हॉल प्रारूप में होने जा रहा है और देश विदेश के भी छात्र शामिल होने वाले है और अपने परीक्षा से सबंधित सवाल-जवाब करेंगे।
Pariksha Pe Charcha 2024 Registration Dates
Registration Last Date | 12th Jan, 2024 |
Pariksha Pe Charcha Event Date | 29 January 2024 |
How to Register Pariksha Pe Charcha 2024?
छात्र परीक्षा पे चर्चा 2024 कार्यक्रम के शामिल होना चाहते है तो वह यहाँ दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से PPC 2024 में भाग ले सकते है:
- Pariksha Pe Charcha 2024 Registration कराने के लिए छात्रों को Official Website innovateindia.mygov.in पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको होमपेज पर, “परीक्षा पे चर्चा” पर क्लिक करना होगा, यदि अपने login नहीं किया तो आप Register बटन पर क्लिक करे।
- इसके बाद छात्रों को रजिस्ट्रैशन फॉर्म खुलेगा, उनको नाम, पता, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल पता, और कक्षा के बारे में जानकारी देनी होगी।
- एक बार फॉर्म भर जाने के बाद सबमिट पर क्लिक करना होगा, इसके बाद आपको एक रजिस्ट्रैशन नंबर दिया जायेगा जिसको संभल कर रखना है।
इस तरीके से छात्र Pariksha Pe Charcha 2024 Registration करा सकते है, इसमें ज्यादा कुछ जानकारी देनी नहीं होती है। यदि आप पूंजीकरण करा रहे है तब Website या फिर इंटरनेट प्रॉब्लम आ सकती है, इसलिए प्रतीक्षा करे और आसानी से फॉर्म को भर सकते है।
How to Download Pariksha Pe Charcha Certificate 2024 and Online Check?
इन परीक्षा पे चर्चा 2024 के Certificate को Check करने और उसे Download करने के हेतु आप आसानी से ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से जानकारी देख सकते है, इसके लिए निचे स्टेप को फॉलो करे।
- Pariksha Pe Charcha Certificate Check या फिर Download कराने के लिए आपको फिरसे Official Website पर आना होगा, जो आपका लॉगिन एरिया होगा।
- इसके बाद Homepage के साइड में आपको Profile Icon दिखेगा उस पर क्लिक करना है और Login Details भरनी है।
- यदि आप पहले से Loign है तो आपको इसके लॉगिन डैशबोर्ड पर आ जाना है, इसके बाद Certificates का विकल्प खुलेगा
- अब आपको Certificates विकल्प पर क्लिक करना होगा, नया Page खुलने के बाद आप Click Here To View & Download पर क्लिक करना।
छात्र इसी प्रक्रिया को करके Pariksha Pe Charcha Certificate Download या फिर PPC Certificate 2024 को चेक कर सकते है। परीक्षा पे चर्चा (PPC) जल्द ही कार्यक्रम का आयोजन होने वाला है, छात्र हमारे दिए तरीके की मदद से आसानी से परीक्षा पे चर्चा 2024 में हिस्शा ले सकते है।
Conclusion
छात्रों को हमने भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की तरफ से आयोजित होने वाले Pariksha Pe Charcha 2024 Registration के बारे में बताया है और यह भी बताया है की आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है? PPC 2024 जो इस साल कार्यक्रम 29 जनवरी को नई दिल्ली में टाउन-हॉल में आयोजित हो रहा है।
छात्र यहाँ पर पूंजीकरण के बारे में सारि जानकारी को देख सकते है, यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आता है तो आप इसे Like Share और Comment कर सकते है, यदि आपके करीबी मित्र Pariksha Pe Charcha 2024 में शामिल होना चाहते है तो उनको भी यह Share कर सकते है।
FAQs – Pariksha Pe Charcha 2024
Pariksha Pe Charcha 2024 How to Register?
छात्र पाने कंप्यूटर या मोबाइल पर, innovateindia.mygov.in वेबसाइट पर जाये, इसके बाद आपको चर्चा लिंक पर क्लिक करने महत्वपूर्ण जानकारी डालने के बाद फॉर्म को पूरा भरके पूंजीकरण करा सकते है।
Pariksha Pe Charcha 2024 का कार्यक्रम कब है?
इस वर्ष यह कार्यक्रम 29 जनवरी को सुबह 11 बजे से भारत मंडपम, आईटीपीओ, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में टाउन-हॉल में होने जा रहा है।
What is PPC 2024?
PPC 2024 का मतलब है “परीक्षा पे चर्चा 2024″। यह भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित होने वाला वार्षिक कार्यक्रम है, इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ संवाद करते हैं।