JEE Mains Result 2024: जेईई मेन्स 2024 सेशन 1 के परिणाम के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा है, एनटीए सेशन वन यानी जनवरी सेशन एक के नतीजे को जारी ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से करने वाली है। जिन उम्मीदवारों ने JEE Mains 2024 परीक्षा के सेशन 1 के लिए परक्षा दी है वह अपने परिणाम को चेक कर सकते है और हमने यहाँ पर तरीका भी बताया हुआ है।
JEE Mains Result 2024 के सेशन 1 के परिणाम के जारी होने के बाद उम्मीदवार यह तय कर पाएंगे की दूसरा सेशन देना होगा या फिर यही और वह रिजल्ट को ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से चेक कर सकते है – हमने आप सभी के लिए परिणाम की जाँच कैसे करनी है इसका पूरा प्रोसेस हमने इस आर्टिकल में बताया हुआ है तो लास्ट तक पढियेगा।
JEE Mains Result 2024 के सेशन 1 जारी
जेईई मेन्स 2024 सेशन वन के नतीजे को जारी करने के बाद उम्मीदवार सबसे पहले jeemain.nta.ac.in ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा और वह पर फाइनल आंसर की के बारे में भी जाँच कर सकते है। JEE Mains Result 2024 के सेशन 1 के परिणाम जारी होते है तो वह दूसरे सेशन के लिए योग्य है या फिर नहीं यह पक्का कर सकते है।
एनटीए ने जेईई मेन्स 2024 सत्र 1 के सुचना के मुताबिक यह बताया गया था की इसके परिणाम को 12 फरवरी को घोषित किये जायेंगे। इन परिणाम के घोसित होने पर अपना स्कोर को देख सकते है। निचे हमने JEE Mains Result 2024 JEE Mains Result 2024 Session 1 को चेक करने के चरण भी बताये हुए है।
11 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी
क्या आपको पता है की JEE Mains Exam 2024 के दो पेपर के लिए कितने उम्मीदवारों ने पूंजीकरण कराया था, तो जानकारी के लिए हम बता दे की कुल 12,31,874 उम्मीदवार पंजीकृत हुए थे, हालांकि इसमें से 11,70,036 ने ही परीक्षा दी थी। जेईई मेन 2024 का पहला सत्र 24, 27, 29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी को आयोजित किया गया था।
यह भी पढ़े –
UP Police Constable Exam: यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए जारी एडमिट कार्ड
lock your aadhaar card: अपने आधार कार्ड को घर बैठे एक SMS से करे लॉक और अनलॉक
NEET 2024 UG Registration: नीट यूजी परीक्षा में रजिस्ट्रेशन में ऐसे डाक्यूमेंट्स होने चाइये
जहा पहले दिन, बीआर्क और बीप्लानिंग (पेपर 2) परीक्षा को आयोजित किया गया था और सभी दिनों में बीई/बीटेक (पेपर 1) परीक्षा दी गयी थी।
How to check JEE Mains Result 2024 online?
सभी उम्मीदवार जिन्होंने JEE Mains Exam 2024 Session 1 के लिए परीक्षा केंद्र में शामिल हुए और सफलतापूर्वक परीक्षा दी थी उनके परिणाम को चेक करने के लिए यहाँ पर चरण दर बताया गया है:
Step 1: जेईई मेन परीक्षा 2024 के नतीजे जानने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाये।
Step 2: होमपेज पर आ जाने के बाद आपको JEE Main 2024 Result नाम का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करे।
Step 3: इस तरीके से नया पेज खुलेगा जिस पर आपको जेईई मेन एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ जैसी जानकारी देनी होगी।
Step 4: इतनी जानकारी देने के बाद आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा और वह से आप परिणाम की जाँच या उसे डाउनलोड भी कर सकते है।
Step 5: यदि आपके नतीजे अच्छे नहीं आये है तो फिर आप सेशन टू के लिए फिरसे अप्लाई कर सकते है।
इस बिच उम्मीदवारों को हम बता देना चाहते है की सेशन टू के लिए आवेदन फॉर्म चल रहे है लास्ट डेट 2 मार्च है, यदि आपके नतीजे अच्छे नहीं आये है तो फिर आप सेशन 2 के लिए अप्लाई कर सकते है। जहा परीक्षाएं 4 से 15 अप्रैल के बिच आयोजित होने वाली है उस दूसरे सेशन के लिए आप फिरसे परीक्षा की तैयारी कर सकते है।
Important Links
JEE Mains Result 2024 Link | Direct Link |
Official Website | Direct Link |